छत्तीसगढ़लोरमी (एटीआर)

एटीआर में हाथियों की धमक, एक मकान के बरामदे को तोड़े एवं धान की फसल को किये सफाचट …वन विभाग हाथियों की ट्रैकिंग में जुटी…

हरिपथलोरमी– 24 नवंबर एटीआर में पांच हाथियों का दल ने प्रवेश किया है। ग्राम कटामी में बीतीरात एक ग्रामीण के मकान को क्षतिग्रस्त कर घर के सामने रखे धान की फसल चट कर गये। विभाग ने हाथियों के पीछे पैदल गार्ड को लगाया है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात लगभग 10 बजे ग्राम कटामी में रात के अंधेरे में पांच नर मादा हाथियों के दल ने शिवप्रसाद यादव के मकान के सामने रखे धान के फसल को पहले अपना आहार बनाया उसके बाद घर के अंदर खाने की तलाष में खपरेल  बरामदे  को सूँड़ से क्षतिग्रस्त कर दिए। जैसे हथियारों की चिंगाड़ से पूरा परिजन भाग खड़े हुए और मोहल्ले वालों को मदद के लिए बुलाया। देररात तक ग्रामीणों ने हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा। बतया जा रहा पीड़ित ग्रामीण का मकान गाँव से दूर एवं जंगल से सटा है। सुबह वनकर्मियों ने क्षतिग्रस्त मकान एवं हाथियों के द्वारा किये नुकसान को अवलोकन कर मुवायजा के लिये प्रकरण तैयार में जुटे।

बतया जा रहा यह दल पंडरिया वनक्षेत्र से अचानकमार के वनक्षेत्र में प्रवेश किया है हथियो को लेकर ग्रामीणों में भय व्याप्त है। पिछले वर्ष भी इसी सीजन में जंगल से बाहर निकलकर डिण्डौरी के आसपास क्षेत्र में जमकर धान की फसलों को नुकसान पहुँचाया था।इसको लेकर ग्रामीण सहमे हुऐ है।

सुरही रेंजर विक्रांत विक्रम ने बताया कि पांच हाथियों का दल एटीआर में विचरण कर रहें है।कटामी में एक ग्रामीण का मकान एवं धान की फसल को नुकसान पहुचाने की सूचना कर्मचारियों ने दी है। जिसका मुवायजा प्रकरण तैयार किया जा रहा है,जल्द ही पीड़ित को राशि प्रदान किया जायेगा। हाथियों के ट्रेकिंग के लिये वनकर्मी लगे है।

error: Content is protected !!