गैंगवार-युवक की हत्या कर लाश को हाथ पैर बांधकर नदी में फेंकने मामले: में पुलिस ने आठ आरोपियों की गिरफ्तारी…वारदात स्थल से न्यायालय तक आरोपियों का पैदल मार्च…वीडियो क्लिक, बाईक,चाकू,कपड़ा जप्त…

हरिपथ–लोरमी– 1 जुलाई नगर के कंकालिन पारा के मनियारी नदी में युवक की जघन्य हत्या कर हाथ पैर पत्थर से बांधकर लाश फेंकने मामले में कुल आठ आरोपी गिरफ्तार कर आरोपियों को वारदात स्थल से न्यायलय तक पैदल मार्च कराया। गैंग ने वारदात करने के बाद बनाया वीडियो क्लिप एवं एक चाकू सहित घटना में उपयोग बाइक जप्त किया है। न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। भय पैदा करने वीडियो युवती को भेजा जिस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है।



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 27 जून को वार्ड 2 निवासी दशरथ 24 वर्ष पिता प्यारे लाल की चाकू से हत्या कर उसके ही दोस्तो ने मनियारी नदी में मृतक की लाश को ठिकाना लगाने कंकालिन पारा के मनियारी नदी के घाट में मृतक के शरीर को बड़े पत्थर से लोहे के तार से बांधकर गहरे पानी मे डूबा दिये। जिसको पुलिस ने गोतोखोर की मदद से बाहर निकाला गया।


गौरतलब है,की पहले दिन चार आरोपी अजीत उर्फ अज्जु ठाकुर पिता गुलाब उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड 4 लोरमी, गौतम उर्फ चिन्दु महरा पिता काशी उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड बाजारपारा लोरमी , विवेक तिवारी पिता रामनारायण उम्र 18 वर्ष निवासी बाजारपारा लोरमी, पवन कुम्भकार पिता विनोद 21 वर्ष निवासी कंकालिनपारा लोरमी को विधिवत गिरफ्तारी के न्यायिक रिमांड लेकर पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ करने बाद वारदात में सामिल शेलेन्द्र 29 वर्ष पिता निर्मल शर्मा निवासी वार्ड 2 डबरी पारा एवं अजय पिता राजेन्द्र कश्यप 20 निवासी कंकालिन पारा ,रिंकू 19 पिता विजेंद्र कश्यप कंकालिन पारा, उमेश 26 वर्ष पिता राजेन्द्र कश्यप वार्ड 2 डबरी पारा को मामले में वारदात में कुल 8 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड में भेजा गया।
आरोपियो के द्वारा घटना में प्रयुक्त खून जैसा दाग धब्बा लगा एक लोहे का पुराना चाकू को छिपाकर रखे नदी किनारे झाड़ियों से बरामद कर जप्त किया गया व आरोपियों का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से प्रकरण मे आरोपीयो के विरूद्ध धारा 140, 103(1), 238, 61(2), 191(3) , बीएनएस 25,27 आमर्स एक्ट तहत जुर्म दर्ज किया। षड्यंत्र एवं साक्ष्य छुपाने मामले में भी धारा जोड़ी जायेगी।
पुलिस ने आरोपियों का कराया पैदल मार्च – युवक की सनसनीखेज हत्या मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों को नगर वारदात स्थल कंकालिन पारा होते हुए बाजार पारा होकर बड़े पुल के पास मुख्य मार्ग से फवारा चौक,मुंगेली चौक,पुराना बस स्टैंड से न्यायालय में प्रस्तुत किया। मंगलवार को पुलिस ने वारदात में एक बाइक एवं घटना प्रयुक्त एक चाकू, घटना में वीडियो क्लिप मोम्बईल से आरोपियों के कपड़े एवं आरोपी चिन्टू महरा ने कपड़े जला दिया था,जिसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।


गैंगवार-गौरतलब है,की ईगल गैंग वारदात के बाद मुख्य सरगना द्वारा अपने मोबाईल से वीडियो बनाते थे,जिसको पुलिस एनालिसिस कर रही है। बताया जा रहा है,आरोपी अपने मोबाईल से वीडियो बनाने एक आदत में सुमार है,जिसमें पुलिस को अन्य मारपीट के चौकाने वाले मामले खुलासा हुये है।
पुलिस ने अपील किया है,कि इनके द्वारा मारपीट करने वाले हुए मामले में लोग भय मुक्त होकर लोग रिपोर्ट दर्ज करा सकते है।

वीडियो बनाकर युवती को भेजा जुर्म दर्ज-पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी अजीत उर्फ अज्जू ने युवक के हत्या के बाद भय पैदा करने नगर के एक युवती को वीडियो क्लिप भेजकर पैसा की मांग किये।जिस पर पुलिस ने प्राथी के द्वारा रिपोर्ट लिखाने धारा 308 बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अखिलेश कुमार वैष्णव, साइबर सेल से उपनिरी. सुशील कुमार बंछोर, प्र.आर. नरेश यादव, यशवंत डाहिरे, लोकेश राजपूत, रवि जांगड़े, आर. गिरीराज सिंह, राहुल यादव, रवि मिंज, हेमसिह, परमेश्वर जांगड़े, उपनिरी. सुन्दर लाल गोरले, जी.पी. राव, सउनि निर्मल घोष, प्र.आर. शेषनारायण कश्यप आर. देवीचंद नवरंग, कवि टोप्पो सामिल रहे।
एसडीओपी नवनीत पाटिल ने बताया कि युवक की हत्या मामले में अभी तक आठ आरोपीयो की गिरफ्तारी हो चुकी है। मामले में एक बाईक एवं एक चाकू व मोबाईल क्लिप सहित आरोपियों के कपड़े पुलिस ने जप्त कर एक भय पैदा करने वाले में रिपोर्ट दर्ज किया गया है।