लोरमी ग्रामीण अंचल की छः होनहार युवाओं ने लोकसेवा में लहराया परचम..

हरिपथ:लोरमी-21 नवम्बर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षा में क्षेत्र के मेधावी 6 युवाओं ने सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जिसमे विद्या साहू , पोलेश्वर साहू , सुमीत कुमार केशरवानी को 21 वाँ रेंक, सुनील कुमार कश्यप 24 वाँ रेंक, अजय ध्रुव, सीमांशु केशरवानी 79 वाँ रेंक हासिल किया। सभी ने कड़ी मेहनत कर सफलता प्राप्त किया है।इनके उपलब्धि पर क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है,इनके घरो में बधाई देने वालों का तांता लगा है।

मिली जानकारी के अनुसार लेखराम साहू निवासी ग्राम गोल्हापारा के मँझिले पुत्र पोलेश्वर साहु का प्रदेश में चौथा रेंक को डिप्टी कलेक्टर के लिए चयनित हुआ है। उन्होंने बताया वे बड़े परिश्रम के साथ यह मुकाम हासिल किया है।
ग्राम तेलीखामही निवासी सुदर्शन साहू के पुत्री विद्या साहू का अधीनस्थ लेखा अधिकारी पद पर चयन हुआ है।
ग्राम डिंडौरी निवासी सुमित कुमार केशरवानी का 21 वाँ रेंक के साथ सहायक संचालक समाज कल्याण विभाग के लिये चयन हुआ। दूरस्थ ग्राम बांधा निवासी सुनील कश्यप के लोक सेवा आयोग में 24 वीं रैंक प्राप्त कर राज्य पुलिस सेवा में उपपुलिस अधीक्षक के लिये चयन हुआ। ग्रामीणों ने उनके घर जाकर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर बधाइयां दी। भेंट स्वरूप भारत माता का चित्र भेंट किए।
उसी प्रकार ग्राम मलकछरी निवासी अजय ध्रुव का पीएचसी में 407 रैंक एवं वर्ग में 31 वाँ रैंक हासिल किया । उनके गृह ग्राम में फटाका फोड़कर खुशिया मनाई। नगर के एवँ ग्राम चंदली के मूल निवासी राजेन्द्र केशरवानी (सुपरवाइजर स्वास्थ्य विभाग) एवं रेखा केशरवानी (चंदली वाले) के सुपुत्र शिमांशु केशरवानी द्वारा छग पीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर राज्य कर निरीक्षक के पद पर चयन हुआ है। 79 वाँ रेंक हासिल कर राज्य कर निरीक्षक, वाणिज्य कर विभाग के लिये चयन हुआ है।


गौरतलब है,की क्षेत्र पांच युवाओं ने जहाँ कड़ी परिश्रम से सर्वश्रेष्ठ मुकाम हासिल किया है,इनके सफलता पर ग्रामीण अंचल गौरान्वित महशुस कर रहा हैं,इससे गाँव की प्रतिभा एक बार फिर से युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा में प्रेरणादायक है।


सुनील कश्यप अपेक्स बैंक में रायगढ़ जिले में पदस्थ है ही। शिक्षक भाइयों के जिगरी छोटे भाई सुनील ने योगेश्वर और मोहन के सपनों को साकार किया है। अभी अभी स्वर्गवासी हुए बड़े भाई योगेश्वर चंद्राकर ने सुनील को डीएसपी बनते देखने की इच्छा जाहिर की थी और आज 24 वीं रैंक हासिल करके संभावित डीएसपी का पद ही मिलेगा। मंझले भाई मोहन कश्यप संकुल समन्वयक तरकीडीह में शैक्षणिक कार्य करते हैं। संयुक्त परिवार में पले बढ़े सुनील बताते हैं कि शिक्षा के प्रति भाइयों ने बचपन से ही मुझे प्रेरित किया। साथ ही क्षेत्र के प्रतिष्ठित जनों ने समय-समय पर मेरा उत्साह बढ़ाया आगे भी सामाजिक रूप से मैं नए-नए युवाओं को इस प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने की दिशा में पहल करते ही रहूंगा। मैं अपने सभी चिंतकों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। वही इस मौके पर भाई मोहन कश्यप ने बताया कि गांव परिवार समाज क्षेत्र सहित जिले भर से लोगों की शुभकामनाओं ने मेरे छोटे भाई सुनील को असीम स्नेह दिया है। जब यह 2 साल के थे तभी उनके माता-पिता का स्वर्गवास हो चुका था बड़े भाइयों ने बड़े ही लाड प्यार से और पढ़ाई के प्रति सजग रहते हुए छोटे भाई का पालन पोषण किया। जिसका परिणाम है कि आज अच्छे-अच्छे मुकाम हासिल करने में यह सक्षम हो पा रहे हैं। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शिक्षकों ने मिलकर के सुनील कश्यप को उनके इस उपलब्धि के लिए बधाइयां दी।

इस अवसर पर राजकुमार कश्यप सह विभाग कार्यवाह बिलासपुर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, उमाशंकर सिंह राजपूत शिक्षक, ताम्रध्वज कश्यप पर्यावरण संरक्षण संयोजक, नरेंद्र ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत मसना, शिवप्रसाद कश्यप सामाजिक कार्यकर्ता इतवारी साहू सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।





