लोरमी रावत नाच महोत्सव: परसदा की टीम रही विजेता.. उपमुख्यमंत्री एवं केन्दीय राज्य मंत्री ने पारम्परिक रिवाज से किया उत्साहवर्धन ….

हरिपथ:लोरमी– 21 नवम्बर हाई स्कूल मैदान में रावतनाच महोत्सव में प्रदेश के 10 टीमों ने हिस्सा लेकर अपना शौर्य का प्रदर्शन किया। 9 उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टीमों को समिति ने नगद एवं शील्ड से पुरस्कृत किया गया। बिलासपुर परसदा की टीम प्रथम एवं भरनी की टीम द्वितीय स्थान पर रही। मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री अरुण साव एवं केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू रहे, कार्यक्रम का अध्यक्षता शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने किया।

ये रहे विजेता– रावत नाच महोत्सव पुरस्कार- प्रथम – 31000/- एवं रनिगशील्ड परसदा (धन्नू यादव (43) संख्या की टीम को मिला, द्वितीय-25000/- एवं रनिंग शील्ड भरनी (अजय यादव) (42), तृतीय -21000/- एवं रनिंग शील्ड बसिया बिलासपुर कन्हैया यादव (41),चतुर्थ – 12000/- एवं रनिंग शील्ड सिलपहरी (छहुरा यादव एवँ (40) ,पँचम- 15000/- एवं रनिंग शील्ड खैरवार केशव यादव (38), छठवाँ-11000/- एवं रनिंग शील्ड लछनपुर -कृष्णा यादव (34), सातवां- 9000/- एवं रनिंग शील्ड डोगरिया – रमेशयादव (33), आठवां 7000/-नकद, रनिङ्गशील्ड निगारबंद अजय यादव-(32)नवमपुरस्कार – 5000/- एवं रनिगशील गैंजी – धन्न यादव-सामिल है।

इससे पहले समाज के लोगो ने मुख्य अतिथि का महामाला एवं आतिशी सत्कार किए।समाज ने अतिथियों का परंपरागत समाज के पोषक पहनकर हांका देकर हाथों में लाठी लेकर समाज लोगो का उत्साहवर्धन किये।

क्षेत्रीय विधायक एवँ उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि लोरमी का गौरव क्षेत्र का सम्मान बढ़ाने वाला यह कार्यक्रम है आपकी बड़ी संख्या में उपस्थित यहां की भव्यता और गौरव बढ़ाता है, स्वर्गीय बीआर यादव ने बिलासपुर में लगातार रावत नाच महोत्सव करवाया जो अब तक 48 वा वर्ष संपन्न हुआ। दुनिया और देश में रावत नाच महोत्सव का चर्चा होती है, जो हम लोगो को गौरांवित करती है, यदुवंशियों की शौर्य और श्रृंगार देखते ही बनता है, रावत नाच छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में प्रचलित है ,यदुवंशियों की इतिहास गौरवशाली और शौर्य का प्रतीक है। यह समाज सनातन की रक्षक और स्नातक के प्रतीक हमेशा रहे हैं। सट्टा सनातन की रक्षा करने के लिए सनातन को आगे बढ़ाने के लिए यदुवंशी समाज हमेशा प्रभावी भूमिका रहे हैं। आप लोगों का नृत्य में ताल मेंल शौर्य,शक्ति ये सब का संगम रावत नाच महोत्सव में देखने को मिलता है। ये लगतार चलना चाहिये मैं हमेशा आप लोगो के कदम से कदम मिलाकर समाज के साथ चलते है।

केन्दीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि रावत नाथ महोत्सव छत्तीसगढ़ की पहचान है हमारे संस्कृति का वाहक भी है, गौ सेवा करने वाला यह समाज संस्कृति और सनातन के गौ सेवा रक्षक है। जब भगवान कृष्ण को धर्म की रक्षा के लिए धरती पर आए तो यदुवंशी कुल में हुए। 1000 साल की गुलामी के बाद भी हमारी सनातन धर्म कृष्ण एवँ राम को नही भूले हैं 500 साल बाद अयोध्या में श्री राम मंदिर बना है ,हम लोग गंगा में डुबकी लगाते रहे, गौ सेवा करते रहे, अब बारी है मथुरा की वह भी जल्द पूरा हो जाएगा। भगवान राम अयोध्या में पधार चुके हैं, तो कन्हैया जी कहां रुकने वाले हैं, वह भी जल्द आ जाएंगे। यादव समाज के लोगों ने रावत नाच महोत्सव का करते है लेकिन समन्वय ऐसा है कि यहां सभी समाज के लोग उपस्थित हैं।
अध्यक्षता कर रहे शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा कि यहाँ की धरती को प्रणाम करता हूँ, विधायक बनाने में अरुण भैया का योगदान है। रावत नाचा ये विरता की प्रतीक है,श्री कृष्ण ने ने गीता उपदेश एवँ बंशी बजाने भगवान है। यादव की लाठी धर्म की रक्षा, गाय एवं सनातन की रक्षा करने उठाते है। पढ़ाई के साथ संस्क्रति को बचाना है।

विशिष्ट अतिथि रामकुमार यादव ने कहा यादव समाज सभी को लेकर चलने वाला समाज है। हमारा समाज बड़े बुजुर्ग कर आशीर्वाद से तरक्की कर रहा है। अरुण साव छस्तीसगढ़ के बेटे है,पूरा सदन में छत्तीसगढ़ भाषा मे बोलने वाले अकेले मंत्री है।

रमेश यदु ने वनांचल क्षेत्र मे रहने वाले समाज के लोगो को पट्टा देने और रायपुर में भवन की मांग किये। मंच संचालन परसादी यादव ने किया एवँ उन्होंने समाज के तरफ से उपमुख्यमंत्री से रावत नाच के लिये प्रत्येक वर्ष संस्क्रति विभाग से 5 लाख दिलाने मांग किये।

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष वर्षा विक्रम सिंह,विनय साहू, धनीराम यादव पूर्व आयोग सदस्य, परसादी यादव पूर्व जनपद सदस्य ,रामप्रकाश यादव ,अविष यादव, गिरधारी लाल यादव, अध्यक्ष भाजपा मंडल सुशील यादव , पूर्णिमा घनश्याम यादव सभापति , पुष्पा छेदूराम यादव सभापति , शिवशंकर यादव पार्षद , विश्वास दुबे सभापति,अलावा दिनेश साहू, रवि शर्मा कृष्ण कुमार यादव राजू यादव, महाजन जायसवाल, प्रदीप मिश्रा, सोहनडडसेना, रामेश्वर बंजारे, अशोक साहू, राजेंद्र साहू, लेखराज सिंह, दिनेश कश्यप, मन्नू पाठक, महेंद्र खत्री, डॉ अशोक जायसवाल, रामनिवास राठौर, कमलेश श्रीवास, यदुवंशी सेना जिला अध्यक्ष संजू यादव, नगर अध्यक्ष राकेश यादव धनश्याम यादव, नरेश यादव, छोटेलाल यादव, दरबारी यादव भोला यादव, नंदू यादव, बालक राम अजीत यादव, अमितयादव, मिलु राम यादव बेदी यादव नोहर यादव मुकेश यादव कुंदन यादव, दुर्गेश यादव शोभा यादव रेवा यादव, हेराम यादव, शत्रुधन यादव, किरीट यादव, कुशल यादव, शत्रुघन यादव, कृष्ण यादव, मिलन यादव ,विधु यादव, मनीष यादव ,दुर्गेश ,अंकित, जीतू, प्रेम, तोरण यादव, चंद्रशेखर यादव ,विनोद यादव, कृष्ण यादव, पुंचु यादव सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे।



