श्रीमद भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ: पंडित दिनेश तिवारी की संगीतमय कथा…

हरिपथ:लोरमी-24 नवम्बर नगर के वार्ड क्रमांक 18 रामहेपुर में संगीतमय श्रीमद भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा 25 नवंबर से प्रारंभ होगी जो 3 दिसम्बर तक प्रतिदिन 1 बजे से कृष्णकृपा तक होगी। साथ ही प्रतिदिन भंडारा निर्मलकर परिवार द्वारा कराया जायेगा। उक्त ज्ञानयज्ञ में कथा व्यास पं .दिनेशचन्द्र तिवारी, राजपुरोहित सुमधुर वाणी से कथा कहेंगे। आचार्य पं. चंद्रचूर्ण तिवारी ध्वजा महाराज, (राजपुरोहित) रहेंगे।

मंगलवार 25 नवंबर को कलश यात्रा सुबह 11 बजे से पश्चात वेदीपूजन गौकर्ण महात्म्य की कथा परिक्षित जन्म, वाराह चरित्र,सती चरित्र, ध्रुव चरित्र, कपिलोपाख्यान,जड़भरत कथा अजामिल कथा ,प्रह्लाद चरित्र, गजेन्द्रमोक्ष, समुद्रमंथन वामन चरित्र के साथ ही श्री राम कथा और भगवान बांकेबिहारी के जन्मोत्सव के साथ ही उनकी बाल लीलाओं, गोवर्धन पूजा रुक्मणी विवाह, द्वारिका लीला, सुदामा चरित्र, भगवद्गीता आदि पर विस्तार से वर्णन होगा। स्व.लक्ष्मी देवी और स्व.जनक राम निर्मलकर की स्मृति में हो रहे कथा के मुख्य आयोजक जितेंद्र(जित्तू) निर्मलकर और निकिता निर्मलकर,अश्वनी निर्मलकर ,पंकज निर्मलकर हैं। कथा को सफल बनाने में महेश गणेश, रमेश, हितेश पप्पू , शानू ,किशोर, हरि ओम, संजू सोम, रामकुमार ,लक्ष्मण ललित, नवीन सुमित, चंद्रकांत, यमन, दिलेश्वर सोनू ,राजा, ओमप्रकाश मुकेश, रूपेश, परशराम ,रुक्मणि,राधेश्याम, गीतादेवी ,रजनी,भागवत,संतोषी,हितेश, नीलम,उमेश,पिंकी,अश्वनी,गूंजा,किशोर,रामेश्वरी,सुमित,किशन,गोपी,बृजमोहन,दीक्षा,सीमा,सृष्टि,दिव्यांश,पियूष,रीयांशी,आरुष, जतिन ,तरुण, मानस,आकांक्षा, प्रतीक्षा, राजकुमारी देवी और समस्त निर्मलकर परिवार जुटे हुए हैं।



