महाविद्यालय को उपमुख्यमंत्री अरुण ने विकास कार्यो के लिए दिए 72 लाख 80 हजार…

हरिपथ:लोरमी– 18 नवम्बर विधायक एवँ उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने विधानसभा क्षेत्र के विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा में सुविधाओं में विस्तार के लिए स्थानीय राजीव गांधी महाविद्यालय में अधोसंरचना मद अंतर्गत निम्नानुसार 04 कार्य हेतु राशि रू. 72.80 लाख (बाहत्तर लाख अस्सी हजार मात्र) अनुदान की अंतिम स्वीकृति अधोसंरचना मद अंतर्गत उल्लेखित शर्तों के अधीन एतद द्वारा प्रदान की जाती है।
अरुण साव ने कहा कि कॉलेज में सुविधाओं में विस्तार के लिए क्षेत्र के होनहार विद्यार्थियों के लिये यह उच्च शिक्षा के लिए सुविधा मिलेगी।
कुल चार कार्य स्वीकृति प्रदान किया गया है,जिसमें राजीव गांधी कॉलेज में बाउण्ड्रीवॉल निर्माण कार्य 21.54 लाख, कॉलेज परिसर में पेवर ब्लॉक कार्य 19.54 लाख, कॉलेज परिसर में हाई मास्क लाईट स्थापना कार्य 12.38 लाख, शासकीय कॉलेज में शेड निर्माण कार्य 19.34 लाख कुल सभी कार्यों के लिए 72 लाख 80 हजार स्वीकृति प्रदान किया गया है। उक्त निर्माण कार्यो की सौगात मिलने से कॉलेज में अध्ययनरत विद्यर्थियों ने अरुण साव के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किये है।




