जन-चौपालन्यूजमाँगलोरमीविकसित भारतविकास कार्यविधानसभा

माता की भक्ति में डूबे डिप्टी सीएम..जनचौपाल में जाना ग्रामीणों की समस्याएं..77 लाख की विकास कार्यो की घोषणा

हरिपथ:लोरमी-26 सितंबर क्षेत्रीय विधायक एवँ उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने ग्राम विचारपुर, पैजनियां,ठरकपुर, सेमरसल, टेलियापुरान, नवागांव-सेमरचुआ, डिंडोल,मसना एवँ अन्य ग्रामों नवरात्रि के पावन पर्व स्थापित माँ जगत जजनी की दर्शन पूजा कर ग्राम में जनचौपाल लगाकर सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं से रूबरू होकर तत्काल निदान कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर आशय लिया एवं समस्त क्षेत्र वासियों की खुशहाली और संपन्नता की प्रार्थना की। वहीं सभी परिवार जनों को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं दिए।नौ ग्रामो में 77 लाख की विकास कार्यों के लिये घोषणा किये।

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा सरकार ने लाखों रुपए के विकास कार्य करके गांवों के सर्वांगीण विकास करने का अपना वादा निभाया है। वहीं महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी सार्थक प्रयास किया जा रहा है। साय सरकार शहरों के साथ गांवों के विकास के लिए कार्य कर रही है। साथ महिलाओं को सशक्त करने महतारी वंदन योजना और महतारी सदन बनाकर आत्मनिर्भर बनने का प्रयास कर रही है।

किसानों की खुशहाली और तरक्की के लिए 3100 रुपए में धान खरीदी की जा रही है। उन्हें सरकार ने दो साल का बोनस दिया। मोदी सरकार भी किसान समृद्धि योजना के तहत किसानों को लाभ पहुंचा रही है।

उन्होंने ग्राम में आयोजित नवरात्रि के पावन अवसर पर गांव में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गायक, भजन सम्राट शिवकुमार तिवारी एवं उनकी टीम ने जस गीतों की सुरम्य प्रस्तुति दी।

घोषणाएं-ग्राम पंचायत बिचारपुर में मंच निर्माण के लिए 5 लाख रुपए एवं सीसी रोड बनाने 5 लाख रुपए की घोषणा की।डिंडोल में नाली निर्माण के लिए 7 लाख रुपए एवं दुर्गा मंच निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की घोषणा की।पैजनियां में सीसी रोड निर्माण के लिए 7 लाख रुपए देने की घोषणा की।ठरकपुर में दुर्गा मंच निर्माण के लिए 7 लाख रुपए देने की घोषणा की। मसना गांव में सिर्फ 20 महीने में विभिन्न विकास कार्यों के लिए कुल 42 लाख 88 हजार रुपए की स्वीकृति दी है। वहीं निर्माण कार्य प्रगतिरत है। गांव में सीसी रोड निर्माण के लिए 7 लाख रुपए घोषणा की। अब तक यहां दो सीसी रोड और धान उपार्जन केंद्र में चबूतरा निर्माण किया गया है, महतारी सदन निर्माण के लिए 30 लाख रुपए की स्वीकृत हुई है। तेलियापुरान से पठारीकापा तक 3 करोड़ रुपए की सड़क बनेगी।इस दौरान गांव के ग्रामीणों की मांग पर मानस मंच शेड निर्माण के लिए 10 लाख की घोषणा की। ग्राम सेमरसल मे ठाकुर देव के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। साथ ही गांव में विद्युत क्षमता को देखते हुए अतिरिक्त ट्रांसफर लग जाने की जानकारी दी।नवरात्रि के पावन अवसर पर ग्राम बटहा में विराजमान माता रानी की पूजा-अर्चना किये।

सेमरचुवा-नवागांव से बटहा तक 2.76 करोड़ रुपए, और नहर से पठारीकापा तक 1.39 करोड़ रुपए के दो सड़क का लोकार्पण किया। इस दौरान महामाया मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 15 लाख रुपए की घोषणा किये

इस ग्राम पंचायत सरपंच संघ अध्यक्ष ज्ञानेश्वर सिंह क्षत्रीय, विनय साहू, विक्रम सिंह, गुरमीत सलूजा, धनीराम यादव, रवि शर्मा, नरोत्तम राजपूत, रामनिवास राठौर, महेंद्र खत्री, रामावतार राजपूत, महाजन जायसवाल, दिनश साहू  ,मंडल अध्यक्ष सुशील यादव , दिनेश कश्यप , राजेंद्र साहू , लेखराज सिंह ठाकुर , दिनेश कश्यप, घनशु राजपूत ,तामेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!