Crime/policeछत्तीसगढ़न्यूजमुंगेली/ सरगांव

सरगांव पुलिस एवं साइबर सेल की बड़ी कार्यवाही। लापता चार नाबालिक बालिका बरामद…

हरिपथमुंगेली/सरगांव– 5 अगस्त क्षेत्र की लापता चारों नाबालिक बालिकाओं को 24 घंटे के भीतर ही भोपाल से किया गया बरामद सभी बालिका है सुरक्षित।
पुलिस टीम चारो नाबालिक बालिकाओ को भोपाल से वापस मुंगेली लेकर निकली जहा पूछताछ बाद की जाएगी आगे कार्यवाही…

पुलिस से घटना का विवरण बताया  प्रकार है कि 3 अगस्त  को थाना सरगांव में सूचना मिली कि थाना सरगांव अंतर्गत दो अलग-अलग गाँव की चार नाबालिक बालिका रात से लापता है जिन्हें परिजनों द्वारा आसपास गांव में व पारिवारिक रिश्तेदारों में खोजने व पता करने पर कहीं पता नहीं चला जिस पर उनके परिजनों ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हें अपहरण या बहला फुसलाकर लाकर ले जाने के संबंध में थाना सरगांव में एफआईआर दर्ज कराई जिस पर थाना प्रभारी द्वारा उपरोक्त घटना के संबंध में पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  गिरिजा शंकर जायसवाल को अवगत कराया।

पुलिस उपमहानिरीक्षक  द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना सरगांव व साइबर सेल की टीम गठित की गई और टीम को चारों नाबालिक बालिकाओं के पता तलाश, खोजने व उनको बरामद करने हेतु निर्देशित किया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आस पास के लोगो से पूछताछ कर , नेशनल हाइवे ,बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व आसपास सभी सीसीटीवी फुटेज चेक किये व तकनीकी साक्ष्य जुटाए जिस के आधार पर यह ज्ञात हुआ कि चारों लड़कियां एक साथ हैं और मुंबई या दिल्ली जाने वाले है जिस पर तत्काल पुलिस उप महानिरीक्षक  द्वारा पुलिस टीम को दिल्ली की ओर रवाना किया गया।

रेलवे पुलिस फोर्स और दिल्ली पुलिस से जानकारी साझा कर अवगत कराने को कहा इस दौरान जानकारी मिली कि उपरोक्त चारो नाबालिक बालिका भोपाल से ट्रेन बदल कर आगे जाने वाले है उससे भोपाल से आगे निकलने से पहले ही सरगांव की पुलिस टीम ने उन्हें भोपाल से ही अपने पजेशन मे ले लिया और पुलिस टीम उन्हें भोपाल से वापस मुंगेली लेकर निकल गई है जहा विस्तृत पूछताछ कर पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

उपरोक्त कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पंकज पटेल ,उप पुलिस अधीक्षक  डी. के. सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरगांव संजय सिंह राजपूत,सउनि मधुकर रात्रे,साइबर सेल प्रभारी मनीष सिंह, लोकेश राजपूत ,रजनी मोहले द्वारा की गई

error: Content is protected !!