पुलिस ने 23 जुवारियो से 38460 जप्त कर किया कार्यवाही…
हरिपथ–मुंगेली–4 अगस्त नगर के चतारखार,बड़ा बाजार,काली वार्ड में पुलिस ने दबिश देकर अलग-अलग स्थानों से कुल 23 जुआ खेलने वाले आरोपीयो से तास एवं फड से नगदी रकम 38460 नकदी जप्त कर कार्यवाही किया है।
उप पुलिस महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुंगेली गिरिजा शंकर जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सालिकराम घृतलहरे के मार्ग दर्शन एवं निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली निरीक्षक तेजनाथ सिंह के द्वारा अवैध रूप से चल रहे थाना क्षेत्र में जुआ खेलने वालो के विरूध मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तेजनाथ सिंह ने मुखबीर की सूचना पर जुआ सट्टा के कारोबार पर अंकुश लगाने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में दबिश देकर कार्यवाही किया गया।
(1) चातरखार में अपराध कमांक 306/2024, धारा छ०ग० जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) आरोपी- सुनील कोसले परमेश्वर लहरे, तुलाराम सतनामी, प्रमोद काठले से कुल 3900 नकद.जप्त किया गया।
(2) बडा बाजार मुंगेली में अपराध कमांक 307/2024 धारा छ0ग० जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) आरोपी- सोनू यादव, सुमीत निर्मलकर, दिलीप यादव, शत्रुहनदेवागन, परमेश्वर जायसवाल, चन्द्र शेखर यादव, मनीष ठाकुर, सागर सोनी, रोहित ठाकुर, गोलू श्रीवास सहित कुल रकम 25210 नकद जप्त किया गया।
(3) कालीमाई वार्ड में अपराध कमांक 308/2024 धारा छ०ग० जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) आरोपी- अरूण सोनकर, राजेश देवागन, खुमान कुम्भकार, कमलेश कुम्भकार, अनिल देवागन, संजय सोनकर, दुर्गेश सारथी, कृपाल कुम्भकार, गणेश कुम्भकार कुल 9350 नकद जप्त किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छ०ग० जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही किया गया है।