भुलकेश्वर आश्रम:श्री सिद्धबाबा हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा स्वामी शिवानंद के हाथों सपन्न…

हरिपथ:बेलगहना– भूलकेश्वर आश्रम धौरभाठा में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मार्गशीर्ष स्नानदान अमावस्या को स्वामी शिवानंद महाराज का मंगलमय पदार्पण 11.00 बजे हुआ । पूज्य स्वामी जी के द्वारा सद्गुरु चरण पादुका एवं माँ मनियारी नदी पर दीप दान कर आशीर्वाद लिए।

तत्पश्चात अभिषेक गुप्ता बिलासपुर द्वारा नव निर्मित श्री सिद्ध बाबा हनुमान जी की मंदिर की विधिवत पूजन कर पूज्य स्वामी जी के करकमलों द्वारा प्राण प्रतिष्ठा किया गया। माँ मनियारी नदी आस पास के क्षेत्री लोगो के लिए जीवन दायनी की भूमिका निभा रही है। स्वामी शिवानंद महाराज अपने उद्बोधन में संतो की महिमा का बखान करते हुये कहा की जो व्यक्ति धर्म की गंगा में डुबकी लगाता है, वह भवसागर से तर जाता है। जब तक हम भक्ति के सागर में नहीं डुबेंगे, तब तक सफलता प्राप्त नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि पंचम काल में गुरुदर्शन हो जाए व हरिकथा सुनने को मिल जाए तो व्यक्ति का भाग्य बदल जाता है। संतों के चरणों में आना भगवान के चरणों में आने के सामान है। भूलकेश्वर आश्रम धौराभाठा पूज्य स्वामी जी का प्रिय स्थानों में से एक रहा है। भूलकेश्वर आश्रम धौराभाठा अध्यात्म क्षेत्र में एक आस्था का केंद्र बना हुआ है। यहाँ पर ब्रह्मलीन स्वामी सदानंद महाराज जी की स्मृति में अखंड ज्योति प्रज्वलित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में श्रद्धालु भक्तों की अपार भीड़ देखने को मिली। हवन पूजन सम्पन्न होने बाद संगीत का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें संगीत के साधकों ने अपनी अपनी भजन प्रस्तुति दिये। तत्पश्चात भोज भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमे सभी श्रद्धालुजन् प्रसाद ग्रहण किए ,इस कार्यक्रम में बड़ी दूर दूर से श्रद्धावान भक्त उपस्थित रहे।



