मुंगेली

युवा कांग्रेस ने हितग्राही कार्ड का पोस्टर विमोचन किया…

हरिपथमुंगेली ◆ 4 अगस्त विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष मंजीत रात्रे के नेतृत्व में आयोजित “भूपेश है तो भरोसा है” कैपेंन का आज कांग्रेस भवन मुंगेली में हितग्राही कार्ड पोस्टर का विमोचन युवा कार्यकर्ताओं के साथ किया गया।

इस दौरान युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मंजीत रात्रे ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार कि महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं को हम सभी युवा साथियों के साथ डोर टू डोर मुंगेली विधानसभा के कोने कोने तक इस हितग्राही कार्ड को लेकर पहुंचेंगे साथ ही विपक्ष के विफलताओं को जनता को अवगत कराएंगे।

कार्यक्रम में NSUI जिला अध्यक्ष मितेश चन्द्राकर , जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस कलेश्वर गर्ग , भारत रत्न मंडेला ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस मुंगेली, अशोक जायसवाल ब्लॉक अध्यक्ष जारहागाँव युवा कांग्रेस, दुष्यंत आहिरे, अतुल यादव, अजय यादव, राजेश खन्ना सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!