बाल मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनीय: बच्चों के उत्कृष्ट प्रतिभा को वर्षा सिंह ने किया पुरुस्कृत..

हरीपथ:लोरमी-16 नवम्बर बोड़तरा कला में मां गंगा देवी पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनीय में जनपद पंचायत अध्यक्ष वर्षाविक्रम सिंह बतौर मुख्य अतिथि सामिल हुई।
इस अवसर पर वर्षा सिंह का संस्था के पदाधिकारियों ने पुष्प माला से स्वागत किये। उन्होंने विद्यार्थियों के द्वारा बनाये विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन कर उत्कृष्ट प्रतिभा को पुरस्कृत किए।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच नारद जायसवाल, उपसरपंच दूजेंद्र सिंह मार्को, जनपद सदस्य प्रदीप गायकवाड, स्कूल के संचालक तुलाराम साहू, आचार्य जितेंद्र पाटे, सुमंत जायसवाल, समस्त शिक्षक गढ़ और विद्यर्थि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

शा .प्रा.शाला बघर्रा में हुआ FLN सह बाल मेला का आयोजन…
लोरमी-बच्चों के लिए बच्चों द्वारा बच्चों से संचालित हिन्दी गणित अँग्रेजी के विभिन्न स्टॉल लगाकर FLN के संग बाल दिवस का सफल आयोजन किया गया। जोड़ मशीन से जोड़ना, शब्द कार्ड से वाक्य निर्माण, मेरा रिंग मेरा वर्ण,जादू की पोटली, मोती गिनो अंक पहचानों, इंग्लिश शब्द कोष, आकृति निर्माण, आदि स्टॉल के माध्यम से मूलभूत अवधारणाओं को बच्चे सीखने का प्रयास किए। इस मेले में पालकों की भी सक्रीय सहभागिता रहीं ।
बाल दिवस के इस अवसर पर मुक्ति नवनीत कश्यप जरहागाँव निवासी के सौजन्य से शाला के सभी बच्चों के लिए चरणपादुका उपहार स्वरूप प्रदान किया गया ।
इस कार्यक्रम में सरपंच चंद्रमणि साहू, एसएमसी अध्यक्ष झूनाराम जगत, ललित, राजीव, प्रधान पाठक मनीराम पात्रे,सी ए सी, राजेश चक्रधारी, एवं बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक तामेंश्वर प्रसाद कश्यप ने किया.



