धर्म-संस्कृति-कलान्यूजलोरमी

बिचारपुर में स्वामी शिवानंद के दर्शन करने उमड़े लोग, तोखन ने लिया आर्शीवाद..

हरिपथ:लोरमी– ग्राम बिचारपुर के श्री सिद्ध बाबा विकास समिति बिचारपुर के तत्वाधान में श्री रामचरित मानस नवधा रामायण का आयोजन में स्वामी सदानंद परमहंस महाराज के द्वारा परंपरा जो स्थापित की गयी है उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए स्वामी शिवानंद महराज का स्वागत सभी ग्रामवासी भक्तों एवं सेवा समिति के भक्तों के द्वारा श्री हरिकीर्तन एवं सनातन धर्म की जयघोस के साथ किया गया। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने स्वामी शिवानंद महराज का दर्शन लाभ लेकर  आशीर्वाद प्राप्त किए।

स्वामी शिवानंद ने अपने उद्धबोधन में भक्ति के ऊपर संक्षिप्त में प्रकाश डालते हुए कहा की भक्ति ईश्वर के प्रति पूर्ण प्रेम, समर्पण और निष्काम सेवा है, जिसमें व्यक्ति अपनी इच्छाओं को भगवान की इच्छा के साथ जोड़ता है और सभी कर्मों को भगवान को अर्पित करता है, जिससे वह स्वयं को ईश्वर के आनंद स्वरूप में लीन कर पाता है। यह कर्मों को फल की इच्छा के बिना, केवल ईश्वर की प्रसन्नता के लिए करने का मार्ग है। सनातन धर्म में ईश्वर प्राप्ति के लिए भक्ति प्रमुख मार्ग है। सामान्य व्यक्ति भक्ति के माध्यम से प्रभु को प्राप्त कर सकते हैं। सनातन शास्त्रों में निहित है कि भक्त भगवान के वश में होते हैं। वहीं, भगवान भी भक्त के वश में होते हैं। सच्ची भक्ति करने वाले साधकों पर प्रभु की कृपा अवश्य ही बरसती है। उनकी कृपा से साधक को ईश्वरत्व की प्राप्ति होती है।

इस अवसर पर तोखन साहू ने कहा की  पूज्य स्वामी जी का मुझ पर हमेशा से ही आशीर्वाद बना रहा है। बेलगहना आश्रम से मेरा संबंध हमेशा से रहा है और समय समय में मेरा आना  जाना होता रहता है,पुज्य स्वामी जी का आशीर्वाद ऐसे ही सदैव मुझ पर बनी रहे ।

ज्ञात ही कि श्री सिद्ध बाबा आश्रम बिचारपुर पहाड़ी के ऊपर स्थित है जो की आस पास के क्षेत्र मे आस्था का केंद्र बना हुआ है ।श्री सिद्ध बाबा आश्रम बिचारपुर पूज्य स्वामी ब्रह्मलीन स्वामी सदानंद  महाराज का तपोस्थली रहा है,यहाँ पर स्वामी जी प्रतिवर्ष आते थे।इस पहाड़ी के निचे से होकर मनियारी नदी गुजरती है।माँ मनियारी नदी आस पास के क्षेत्री लोगो के लिए जीवन दायनी की भूमिका निभा रही है।

श्री सिद्ध बाबा आश्रम बिचारपुर के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें बड़ी संख्या मे श्रद्धालु भक्त प्रसाद ग्रहण कर दर्शन लाभ लिए।

error: Content is protected !!
Latest