उत्सवकांग्रेसन्यूजराजनीतिलोरमी

बाबा गुरुघासी के जयंती एवं जोड़ा जैत खाँम्भ स्थापना: भुपेश बघेल हुए सामिल, नगर में जाना कांग्रेसियों का हाल..

हरिपथ:लोरमी-नगर के वार्ड 15 में बाबा गुरुघासी दास 269 जयंती एवं जोड़ा जैतखाम स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल बतौर मुख्य अतिथि सामिल हुए। इस दौरान वे विभिन्न कांग्रेसियों के निवास पहुँचकर हालचाल जाना। इससे पहले समाज के लोग एवँ नेताप्रतिपक्ष सालिक बंजारे के नेतृत्व में भव्य माला एवँ साफा पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंटकर कर  स्वागत किया गया।

सभा को सम्बोधित करते हुए भुपेष बघेल ने कहा कि 18 दिसम्बर सबको इंतजार रहता है,ताकि हम लोग बाबा गुरुघासी दास एवं जोड़ा जैत खाम्भ में पवित्र जयंती में शामिल होकर उनकी पूजा अर्चना कर सके। सतनामी समाज समर्पण भाव से सभी को जोड़ने का कार्य करती है।

सालिक बंजारे के नेतृत्व में स्वागत करते

 बाबा जी के संदेश बहुत चमत्कारीक मंत्र उच्चारण करते ही मन मे उमंग के भाव उत्पन्न होता है। उनके मनखे मनखे एक सामान आज भी प्रशांगिक है। समाज में हीनता के भाव को बाबा ने दूर किया। ईश्वर दुनिया जो बनाया उसमे मानव को एक जैसे ही बनाया है। उन्होंने मानवता का संदेश समानता का संदेश दिए। सत्य के रास्ते मे चलकर ही शांति मिल सकता है। अमीर हो या गरीब सभी की वोट एक ही कीमत है। उन्होंने चुनाव आयोग पर मतदाता को लेकर व्यंग कसते हुए सरकार पर तंज कसा। धान खरीदी पर टोकन व्यवस्था पर सवाल उठाए।

स्वागत करते अशोक चन्द्राकर

उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में दस हजार स्कुल बंद कर पाठशाला के जगह मधुशाला खोलेने पर सरकार पर तीखा हमला किये। कांग्रेस की सरकार में बिना भेदभाव के सभी को 35 किलो चावल दिए। बढ़ी बिजली बिल पर उन्होंने सरकार पर कटाक्ष कर लोगो को परेसान करने वाला बताए। कांग्रेस सरकार ने किसानो का कर्जा मांफ किया। सरकार के द्वारा गौठान योजना बंद करने के बाद एक भी गौधाम नही खुला है। गौ सड़क पर है!

मनीष त्रिपाठी का निवास
स्वागत करते पवन अग्रवाल

कार्यक्रम की अध्यक्षता कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने किया। सभा को अटल श्रीवास्तव, पूर्व जनपद अध्यक्ष पवन अग्रवाल हेमेंद्र गोस्वामी ने सम्बोधित किया एवं सालिक बंजारे ने स्वागत भाषण एवं मंच का संचालन  नितेश पाठक ने  किया।

पवन अग्रवाल का निवास में

पहुँचे काँग्रेसीयो के निवास- इस अवसर उन्होंने वरिष्ठ कांगेसी विष्णुसेवक पाठक के निवास में उनकी कुशलक्षेम जाना एवं वरिष्ठ कांग्रेसी पवन अग्रवाल के निवास भी पहुँचे,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी के निवास पहुँचकर उनके माता के देहावसान के बाद परिजन से मिलकर ढाढ़स बंधाया।

वरिष्ठ कांग्रेसी विष्णुसेवक पाठक से मिलते

कार्यक्रम में विधायक अटल श्रीवास्तव,थानेश्वर साहू, अभय नारायण, राजेन्द्र शुक्ला, संजीत बनर्जी, मायारानी सिंह, अशोक चन्द्राकर, हेमेन्द्र गोस्वामी, नन्दकिशोर वैष्णव,खुशबु आदित्य वैष्णव,घनश्याम जोशी, तोरण खाण्डे, अनिल दास, हेमीन मंगेस्कर, स्वतंत्र मिश्रा, साजिद खान, डॉ डीडी सिंह, डॉ जीएस दाऊ, निरंजन अग्रवाल, सालिक बंजारे, लतारानी, सविता जितेंद्र  पाठक, विद्यानन्द, कृष्ण कुमार सोनी, आकाश वैष्णव,पार्षद धनंजय दुबे, दीना कश्यप,लल्ला ठाकुर, पशवन बंजारा, मालिकराम अनंत, मनभजन टण्डन, शैलेन्द्र छिंदौडे, डी. एल. भास्कर, दिलीप घृतलहरे, रामप्रसाद डिंडोरे, रेशकुमार दिवाकर, प्रमोद टण्डन, कुमान ओग्रे, विजय बंजारा, देवेन्द्र पात्रे, दिनेश बंजारे, अमित बंजारे, प्रीतम दिवाकर, विजय पाटले, श्याम काठले, अश्वनी सोनवानी, शिवा जांगड़े, भानु खाण्डे, गोकुल, संजय बंजारे, अरविन्द पात्रे, देनी मारती, भागबली जांगड़े, बलराम, अमर दास पाटले, राजू कोशल राकेश, महेश, गणेश, गोविन्द, दिनेश, अरूण खरे, अशोक पात्रे, संदिप, पेखन, बजरंग, रवि घिरी, राजू को, अजय विजयकांत, संतोष जांगड़े, धनेश दिवाकर, रितेश कोशले, धीरेन्द्र घृतहलहरे, गुलशन बंजारे, राजकुमार काठले सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Latest