लोरमी

पुलिस ने बाईक के साथ 13 किलो गांजा(मादक पदार्थ) परिवहन करते आरोपी को किया गिरफ्तार.….

हरिपथ ~लोरमी– 8 अक्टूबर एक युवक को पुलिस ने देर रात बाईक से प्रतिबंधित गाँजा 13 किलो बोरी में परिवहन करते पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड में भेजा गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसडीओपी माधुरी धीरही के निर्देशन में मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने मोटर सायकल से अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर ग्राम गोड़खाम्ही तरफ से सुकली पैजनिया की ओर जाने वाला है कि सूचना पर लोरमी पुलिस एवं विशेष टीम मुंगेली के द्वारा संयुक्त रूप से नारकोटिक्स एक्ट के प्रावधानों के उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया। आरोपी शुक्रवार की रात 02:45बजरंग चौक डिंडोल रोड के पास दबिश देकर  आरोपी दिलेश्वर साहू उर्फ भोला साहू 18 वर्ष 5माह पिता शत्रुहन साहू को बाईक में गाँजा मादक पदार्थ परिवहन करते गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के साथ आरोपी व जप्त बाईक व गाँजा

पुलिस ने बताया की आरोपी के द्वारा एक सफेद रंग के बोरी में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा एक शील बंद बोरे में तीन पैकेट 13 किलो0 140 ग्राम गांजा जिसकी अनुमानित  किमत 1लाख 30 हजार एवं बाईक सीजी 28 पी 2178 एच०एफ० डीलक्स जिसकी  किमती 40, हजार कुल जुमला 1 लाख 70,हजार की समान पुलिस ने जप्त कर आरोपी दिलेश साहू उर्फ भोला का कृत्य एन. डी. पी. एस एक्ट की धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट पाये जाने पर अपराध क्रमांक 347/ 23 धारा 20 (बी) एन.डी. पी.एस एक्ट कायम कर आरोपी दिलेश साहू को दिनांक 07 अक्टूबर को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुंभकार, सउनि निर्मल घोष आर0 192 रविप्रकाश डाहिरे सै0 50 कुलदीप सिंह तथा विशेष टीम मुंगेली के प्रआर. 63 मनोज सिंह, आर 289 परमेश्वर जांगड़े, आर. 166 राजू साहू का अहम भूमिका रही।

error: Content is protected !!