छत्तीसगढ़न्यूजपुलिसमुंगेली/लोरमी

दहेज की मांग को लेकर महिला के साथ प्रताड़ना की शिकायत! पुलिस जाँच में जुटी…

हरिपथलोरमी-8 जनवरी दहेज की मांग को लेकर महिला के पति, जेठ व सास ने महिला को शारीरिक एवं मानसिक रुप से प्रताड़ित कर उसके साथ मारपीट व गाली गलौज कर घर से बाहर निकाल दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले की शिकायत पर विवेचना में जुट गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार महामाया पारा वार्ड क्रमांक 3 लोरमी निवासी 23 वर्षीय दीक्षा पांडेय पति आलोक पांडेय ने थाना प्रभारी लोरमी के समक्ष लिखित में शिकायत कराया कि उनकी शादी ग्राम लिमतरा थाना मस्तूरी निवासी आलोक पांडेय पिता दिनेश पाण्डेय के साथ 6 फरवरी 2024 को हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी। सगाई में मेरे पिता ने 1 लाख 51 हजार नगद दिया गया था। विवाह के बाद पीड़िता ने अपने ससुराल गई तो एक सप्ताह के अंदर ही मेरे पति एवं अन्य लोगों ने

मुझसे (पीड़िता ) में 5 लाख रूपए एवं कार की मांग की ? दहेज की रकम नहीं दिए जाने पर मेरे पति व सास-ससुर ने मेरे साथ गाली-गलौज व मारपीट की एवं मुझे बस में बिठाकर मेरे मायके लोरमी भेज दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि तुम 5 लाख रुपए नगद एवं कार लिए बिना ससुराल मत आना। इसके तीन माह बाद अपने जब मैं फिर से अपने भाई के साथ जब ससुराल गई तो मुझे उन लोगों ने वापस मायके भगा दिया।

थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव ने कहा कि महिला की शिकायत मिली है,मामले की तथ्य के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

एसडीओपी-माधुरी धिरही-दहेज प्रताड़ना के संबंध में लिखित शिकायत मिली है। शिकायत की जंच कराई जाएगी एवं परामर्श केंद्र भेजा जाएगा। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!