कलेक्टर ने एसपी के साथ लालपुर थाना में स्वामी आत्मानंद स्कूल एवं ग्राम चंदली स्थित रीपा का किया औचक निरीक्षण…

हरिपथ– लोरमी– 15 सितम्बर कलेक्टर राहुल देव एवं पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के साथ गुरुवार को विकासखंड के ग्राम चंदली में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) एवं ग्राम लालपुर थाना स्थित स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कुल का औचक निरक्षण कर कार्यो का अवलोकन किया।।

कलेक्टर एसपी ने ग्राम चंदली समूह की दीदियों ने कलेक्टर और एसपी को गणेश की मूर्ति उपहार स्वरूप भेंट किया तथा चर्चा के दौरान बताया कि गणेश चतुर्थी पर्व को ध्यान में रखते हुए उनके द्वारा स्थानीय मांग के अनुरूप गणेश मूर्ति बनाया जा रहा है। जिससे उन्हे अच्छी खासी आमदनी प्राप्त होगी। कलेक्टर और एसपी ने समूह की महिलाओं के कार्यों की सराहना करते हुए आगे भी इसी तरह स्थानीय मांग के अनुरूप उत्पाद तैयार कर आत्मनिर्भर बनने प्रोत्साहित किया।

इसके बाद कलेक्टर ने रीपा में जूता चप्पल, सिलाई मशीन, गोबर पेंट और दोना पत्ता इकाई का अवलोकन किया तथा उत्पाद तैयार करने हेतु कच्चा पदार्थ के उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि रीपा शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से है, संबंधित अधिकारी इसका गंभीरतापूर्वक संचालन करें। उन्होंने रीपा में स्थानीय मांग के अनुरूप उत्पाद तैयार करने कार्ययोजना बनाने तथा रीपा की गतिविधियों में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने के निर्देश दिए। जिससे रीपा में कार्यरत लोगो को अधिक आमदनी प्राप्त हो सके। उन्होंने रीपा में उत्पादित सामग्रियों के विपणन के लिए स्थानीय बाजारों की मैपिंग करने और रोड मैप तैयार करने के लिए संबंधित आधिकारी से चर्चा भी किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडे, एसडीएम पार्वती पटेल एवं सम्बंधित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

कलेक्टर एसपी पहुँचे लालपुर के आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कुल- गुरुवार को लालपुर थाना में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कक्षा 10 वीं के छात्रों से अंग्रेजी और गणित विषय से संबंधित सवाल पूछकर शिक्षा की गुणवत्ता की जांच की। उन्होने पूछे गए सवालों का छात्रों द्वारा बेझिझक जवाब देने पर उनकी सराहना की।

इसके पश्चात् कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों, स्कूल के प्राचार्य और शिक्षकों की बैठक लेकर स्कूल में आधारभूत सुविधाएं जैसे लाइब्रेरी, प्रयोगशाला, कम्प्यूटर, स्मार्ट क्लास आदि की व्यवस्था की जानकारी ली और आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप गरीब परिवार के बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम में निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध हो, इस हेतु स्वामी आत्मानंद स्कूल का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों के पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्कूल में विद्यार्थियों के लिए खेल के मैदान और खेल सामग्री उपलब्ध कराने पर भी चर्चा किया।