त्योहारन्यूजबिलासपुरभाजपासांस्कृतिक

केन्दीय राज्य मंत्री तोखन साहू: ने जनजातीय बहनों से बंधवाई राखी…किया सामूहिक भोजन

हरिपथ बिलासपुर, 09 अगस्त
केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तथा बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद तोखन साहू ने करका गाँव में जनजातीय बहनों के साथ रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया। इस अवसर पर उन्होंने बहनों से अपने कलाई पर राखी बंधवाई, उनके साथ सामूहिक भोजन किया और हर सुख-दुःख में साथ रहने का संकल्प व्यक्त किया।

रक्षाबंधन पर्व भाई-बहन के स्नेह, विश्वास और सुरक्षा के वचन का प्रतीक है। इस अवसर पर श्री साहू ने बहनों से कहा कि “आपके सम्मान, सुरक्षा, स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता की चिंता आपका भाई मोदी कर रहा है।”

उन्होंने उपस्थित बहनों को मोदी सरकार की उन प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी, जो महिलाओं को सशक्त बनाने, अधिकार देने और आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु मोदी सरकार की प्रमुख पहलें

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना – मुफ्त गैस कनेक्शन के माध्यम से स्वच्छ ईंधन की सुविधा।

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ – बालिकाओं के जन्म एवं शिक्षा को बढ़ावा।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना – गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली माताओं को आर्थिक सहायता।

सुकन्या समृद्धि योजना – बेटियों के लिए बचत योजना।

प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में मकान का स्वामित्व महिलाओं के नाम पर।

त्रिपल तलाक कानून – मुस्लिम बहनों को अन्यायपूर्ण प्रथा से मुक्ति।

नारी शक्ति वंदन अधिनियम, 2023 – लोकसभा एवं विधानसभाओं में 33% आरक्षण।

महिला ई-हाट – महिला उद्यमियों को ऑनलाइन बाजार से जोड़ना।

एक-स्टॉप केंद्र एवं महिला हेल्पलाइन 181 – हिंसा पीड़ित महिलाओं के लिए त्वरित सहायता।

महिला सैन्य पुलिस कोर एवं सेना में महिलाओं की भर्ती – सशस्त्र बलों में महिला भागीदारी।

नमो ड्रोन दीदी योजना – ग्रामीण महिलाओं को ड्रोन संचालन का प्रशिक्षण एवं कृषि सेवाओं में रोजगार।

दीनदयाल अन्त्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन – स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से स्वरोजगार।

जन-मन योजना – जनजातीय बस्तियों में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं रोजगार की सुविधाओं का विस्तार।

श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लागू इन योजनाओं ने महिलाओं को स्वामित्व, अधिकार, सम्मान और आत्मनिर्भरता प्रदान किया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इन पहलों से देश की नारी शक्ति को और अधिक सशक्त बनाया जाएगा।

error: Content is protected !!