डिप्टी सीएम अरुण साव ने 7 गाँव मे चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का किया निदान ..84 लाख की विकास कायों की घोषणा

हरिपथ:लोरमी– 24 सितंबर ग्राम ढोलगी, नवाडीह,रहंगी , परसवारा,भारतपुर, चेचानडीह, मोहबन्धा में नवरात्रि के तीसरे दिन माता दुर्गा जी की क्षेत्रीय विधायक एवँ डिप्टी सीएम अरुण साव ने पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। गांवों में नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने जगत जननी मां दुर्गा से लोरमी विधानसभा के लिये सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। सात ग्रामो में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 84 लाख की घोषणा किये।



इस दौरान श्री साव का घर-घरो थाली में आरती उतार कर महिलाओं ने नारियल भेंटकर स्वागत किये। रामधुन मंडलियों ने स्वागत में कीर्तन दल ने सम्मान किया।
अरुण साव ने कहा कि आदिवासी समाज का बेटा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक-एक गारंटी पूरा कर रहे हैं। परसवारा गांव में 102 प्रधानमंत्री आवास का निर्माण चल रहा है। उन्होंने 20 महीने के कार्यकाल के सीधा लोगो इसकी जानकारी दिए।

अरुण साव ने ग्राम ढोलगी,परसवारा, रहंगी के ग्रामीणों के बीच पहुंचकर सुखद संवाद किया। ग्रामीणों को सरकार के 20 महीने में किए गए विकास कार्यों का हिसाब दिया।

उन्होंने ग्रामों में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और मौके पर समाधान किया। शेष आवेदनों के लिए निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। साव ने ग्राम परसवारा में जनचौपाल लगाकर परिवारजनों से सार्थक संवाद कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और मौके पर कई समस्याओं का समाधान किया।

ढोलगी में गांव के गौरा-गौरी चौरा में शेड निर्माण के लिए 5 लाख रुपए एवं आश्रित गांव गुनापुर में सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए 4 लाख रुपए की घोषणा देने की घोषणा किये।

ग्राम परसवारा में सीसी रोड निर्माण के लिए 7 लाख, स्कूल में बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए 4 लाख एवं दुर्गा मंच निर्माण के लिए 3 लाख रुपए देने की घोषणा।


रहंगी रामायण मंच के लिये 7 लाख, सामुदायिक भवन के लिये 7 लाख, भारतपुर गणेश मंच के लिये 3 लाख एवं दुर्गा मंच के लिए 5 लाख की घोषणा किये।

नवाडीह गांव में अब तक कुल 60 लाख रुपए के विकास कार्य स्वीकृत हुए है। इन राशियों से सीसी सड़क, किसान कुटीर, पुलिया एवं ग्राम पंचायत लपटी में सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है। प्राथमिक शाला लपटी में बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए 10 लाख रुपए, नवाडीह में सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख रुपए और गौरी-गौरा मंच बनाने 5 लाख रुपए की घोषणा किए। मोहबन्धा में 7 लाख सीसी सड़क, चेचन्डीह में 7 लाख के सामुदायिक भवन की घोषणा किये।

जन चौपाल में जनपद अध्यक्ष वर्षा विक्रम सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रत्ना संजय काठले, जिला पंचायत सदस्य समुंद सिंदराम , जिला पंचायत उपाध्यक्ष शांति भास्कर , जनपद, विनय साहू,गुरमीत सलूजा , धनीराम यादव, रवि शुक्ला, रामावतार राजपूत, महाजन जायसवाल, दिनश साहू , जनपद सभापति आदित्य ध्रुव ,मंडल अध्यक्ष सुशील यादव , दिनेश कश्यप , राजेंद्र साहू , लेखराज सिंह ठाकुर , दिनेश कश्यप, घनशु राजपूत ,नरोत्तम राजपूत, नरेंद्र खत्री,तामेश्वर साहू, घनश्याम यादव, आलोक शिवहरे, ढोलगी सरपंच रोहित कुमार गंधर्व , उप सरपंच अश्वनी ध्रुव , रमेश गंधर्व , हीरा लाल ध्रुव ,मोहबंधा सरपंच मिथलेश ध्रुव , रहंगी सरपंच सुखमनी भगवान पोर्ते , उप सरपंच संध्या भोलाराम साहू , सरपंच प्रतिनिधि भगवान पोर्ते ,लपटी सरपंच सुशीला यादव , उप सरपंच मन हरण राजपूत ,परसवारा सरपंच अनुपा खुसरो , सरपंच प्रतिनिधि सुमन खुसरो , उप सरपंच यशोदा ध्रुव पंच गण, पदाधिकारी, कार्यकर्ता, अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।