बिलासपुर/ लोरमी

पर्यावरण संरक्षण के लिये 3600 किलोमीटर का सफर, लोरमी के युवा शिक्षक ने इक्कीस दिनों में नाप दिये सायकल से कश्मीर से कन्याकुमारी…

हरिपथलोरमी24 जून नगर के  युवा संतोष गुप्ता ने जो पेशे से एक शासकीय शिक्षक है, और गर्मी की छुट्टी को चाहते तो आराम से घर बिता सकते थे,अपने परिवार के साथ परंतु इस भीषण गर्मी में एक रिकॉर्ड बनाने का निश्चय किया जिस गर्मी में आजकल लोग प्रायः एसी , कूलर में ही समय बिताते है ।भीषण गर्मी में श्रीनगर के लाल चौक से कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक्स तक सायकल से महज इक्कीस दिनों में 3600 किलोमीटर पूरा किया।

संतोष ने अपनी साइकिल यात्रा  3 जून को कश्मीर के लाल चौक से शुरू किया और 24  जून को महज 21 दिनों में  कन्याकुमारी के जीरो प्वाइंट पर खत्म किया। अंततः कश्मीर से कन्याकुमारी की साइकिल यात्रा को फतेह किया। इससे पहले संतोष ने 35 दिनों छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों को सायकल से भ्रमण कर रिकार्ड कायम कर चुका है।

श्रीनगर के लाल चौक में

संतोष मूलतः लोरमी के निवासी है, उसके परिजन नगर के बिजली आफिस के पास मुख्य मार्ग में निवास करते है। शिक्षक की नौकरी लगने के बाद बिलासपुर में रहते है,और सरगांव के सल्फा में बतौर शिक्षक स्कुल में पढ़ाते है। संतोष ने बताया कि यात्रा के दौरान लुधियाना, दिल्ली, झांसी, नागपुर, हैदराबाद एवं चेन्नई में जगह स्वागत व सम्मान मिला।

पंजाब में

सायकल से यात्रा पर्यावरण संरक्षण– उन्होंने बताया कि ये सफर उन्होंने ऐसे ही पूरा नही किया 15 से 16 घण्टे दिन रात सायकल चलाया एवं उनका सायकल से यात्रा करना एक उद्देश्य पूर्ति के लिये है,पर्यावरण संरक्षण करना और लोगो को ज्यादा से ज्यादा एनवायरमेंट को बचाने के लिये सायकल स्तेमाल करना है। लोग प्लास्टिक को इस्तेमाल कम करें। वे बताये की कन्याकुमारी से वापस लगभग 30 किलोमीटर सायकल चलाकर रेलवे स्टेशन नागरकोल  से वापस ट्रेन से 26 को रात  बिलासपुर लौटेंगे।

स्वामी विवेकानंद रॉक्स

error: Content is protected !!