स्वामी जी के सानिध्य में बस्तीबगरा में मनाई गई रामजानकी विवाहोत्सव
हरिपथ– बेलगहना-पेंड्रा- के समीप बस्तीबगरा आश्रम जहा श्री पंचमी को श्री सिद्ध बाबा अद्वैत परमहंस आश्रम बेलगहना से संबंधित नेटश्वर आश्रम पूर्व में स्वामी सदानंद महाराज का तपोस्थल के रूप में स्थित है यह आश्रम चारो तरफ से पहाड़ीपर घिरा यह आश्रम अति ही रमणीय एवं दार्शनिक स्थल है ।
श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी एक दिवसीय कार्यक्रम रखा गया उसी गुरु परंपरा के धर्म ध्वज को फहराते हुए स्वामी शिवानंद महराज छत्तीसगढ़ सहित अनेक राज्यों में आश्रम का संचालन कर रहे है जिसमे बेलगहना आश्रम से स्वामी शिवानंद का मंगलमय पदार्पण हुआ उनके आगमन पर गौरा गौरी कीर्तन भजन के साथ स्वागत सत्कार किया गया नवनिर्मित सत्य समता सदभावना प्रवेश द्वार का पूज्य स्वामी जी के कर कमलों द्वारा लोकार्पण किया गया साथ ही भगवान रामजानकी का विवाह कर हवन पूजा पाठ कर सदगुरुदेव भगवान की महाआरती की गई आए हुए श्रद्धालु भक्तों को भोजन प्रसाद वितरण किया गया अनेक संगीत के साधक अपना-अपना प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध किये।
उक्त कार्यक्रम में सेवा समिति नटेश्वर आश्रम समिति ग्रामवासी सभी का सहयोग रहा जिसमें कोरबा,लोरमी,बिलासपुर, मुंगेली,पेंड्रा, बेलगहना,सागर,रतनपुर, बिल्हा आदि अंचलों के श्रद्धालु भक्त उपस्थित हुए ।