अवैध शराबकार्यवाहीक्राईम /पुलिसन्यूजलोरमी

पुलिस की नशे के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक: बाईक सहित युवक अवैध शराब के साथ गिरफ्तार… दो युवक चाकूबाज पुलिस के गिरफ्त में…

हरिपथलोरमी-पुलिस क्षेत्र में नशा के खिलाफ़ सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए ताबड़तोड़ कार्यवाही से नशा कारोबार करने वालो में हडकम्प मच गया हैं। पुलिस  चंद घंटो में चाकूबाज विशाल ध्रुव व प्रेम सारथी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। वही एक युवक को बाईक सहित अवैध शराब के साथ धरदबोचा गया। चार आरोपी सार्वजनिक स्थल में नशा करने वाले पुलिस ने कार्यवाही किया है।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी शरद कोल पिता सुरेश कोल उम्र 26 साल साकिन महामाया पारा लोरमी की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 223/25 धारा 296,351 (2),115(2),3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रार्थी चश्मदीद गवाहों के कथन के आधारा पर 10 मई रात्रि को मां बहन की गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का व चाकू से मारने वाले आरोपी (1)विशाल ध्रुव (2)प्रेम सारथी को हिरासत में लेकर पुछताछ कर मेमोरण्डम लिया गया जो अपने मेमोरण्डम कथन में घटना कारीत करना स्वीकार करने पर घटना में प्रयुक्त एक पटटीदार चाकू को पेश करने पर धारा 25,27 आर्म्स एक्ट की धारा के तहत  न्यायालय पेश किया गया |न्यायिक रिमांड मिलने पर जेल दाखिल किया गया।

अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार…

लोरमी– पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले आरोपी होरीलाल कश्यप के विरूद्ध 34 (2) 59 (क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। 

पुलिस ने बताया कि आरोपी होरीलाल कश्यप के कब्जे से 52 पाव देशी प्लेन शराब किमती 4160 रूपय एक मोटर सयाकल किमती 25000 जुमला किमती 29160 रूपय जप्त किया गया

पुलिस ने बताया कि अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले आरोपी होरीलाल कश्यप पिता रामसिंह कश्यप उम्र 42 साल साकिन लिम्ही थाना तखतपुर जिला बिलासपुर के द्वारा अपने मोटर सायकल क सीजी 10 ए एक्स 8801 में 9. 600 बल्क लीटर देशी प्लेन शराब परिवहन करते पाये जाने पर.  34(2) 59 (क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया एव आरोपी सालिक राम कश्यप पिता भिखु कश्यप उम्र 38 साल साकिन सरईपतेरा के द्वारा शराब बिक्री करते पाये जाने पर 20 पाव देशी प्लेन शराब जप्त कर 34 1 क आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

सार्वजनिक स्थल में शराब पीने वाले की पुलिस की कार्यवाही

लोरमी – सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने वाले शराबियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट का 04 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने वाले शराबी 1. धरमसुख राजपूत पिता सोनू सिंह उम्र 40 साल साकिन सुकली ,. दुष्यंत राजपूत पिता मोतीलाल राजपूत उम्र 27 साल साकिन वेंकट नवागांव,  संतोष दिवान पिता बिंदी दिवान उम्र 52 साल साकिन राम्हेपुर,. माहित राजपूत पिता रामलाल उम्र 35 साल साकिन गांधीडीह विरूद्ध आबकारी एक्ट का 04 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया कार्यवाही में थाना के स्टाफ सामिल रहे।

error: Content is protected !!