ग्रामीण की लाश संदिग्ध अवस्था मिलने से फैली सनसनी,पुलिस जांच में जुटी..

हरिपथ:लोरमी-19 दिसम्बर ग्राम कुधुरताल में एक ग्रामीण की संदिग्ध अवस्था मे लाश मिलने से सनसनी फैल गई! मृतक की बाईक भी लाश से कुछ दूर लावारिस हालत में पड़ी मिली है। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव शिनाख्त कर घटना को सुरक्षित कर कार्यवाही में जुट गई है।


मिली जानकारी के अनुसार 19 दिसम्बर की सुबह 6 बजे ग्राम कुधुरताल में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश देखकर गाँव में हड़कम मच गया। ग्राम कोटवार ने लालपुर थाना में सूचित कर अवगत कराया। पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पर पहुँचकर उक्त लाश की पूछताछ एवं तलाशी लेने पर मृतक पहचान ग्राम डुमरहा थाना चिल्फी निवासी कोमल बंजारा 45 वर्ष पिता परसराम बंजारा में किया गया।


ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के एक हाथ उंगली के पास चोंट के निशान दिख रहा वही एक पैर का जूता अलग एवं पेंट भी कमर से नीचे सरका हुआ संदिग्ध अवस्था मे दिखाई पड़ रहा है। पुलिस फिलहाल मौके पर पहुँचकर घटना को सुरक्षित कर परिजनों एवं अन्य लोगो को लाश से दूर रखा गया है!

गौरतलब है,की 18 दिसम्बर को लालपुर में बाबा गुरुघासी दास तीन दिवसीय मेला में शामिल होने अपने घर से सन्ध्याकाल बाईक से निकला था,जिसकी शुक्रवार को लाश कुधुरताल में मिलने से परिजन सकते में है,गाँव में मातम छाया हुआ वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने हत्या की आषंका जाहिर किये है,क्योंकि मृतक के शरीर में कोई बड़ा जख्म के निशान नही पड़ रहा है,जो जांच का विषय हैं। हादसा या हत्या जिसकी जांच पुलिस करने में जुटी है। पुलिस घटना स्थल पर एफएसएल एवं डॉग स्कॉड की मदद ले सकती है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर घटना स्थल पहुँचकर पंचनामा कार्यवाही एवं जांच में जुट गई है।
थानाप्रभारी आमित गुप्ता ने बताया कि कुधुरताल में ग्रामीण की लाश मिली है,मामला संदिग्ध है, पीएम रिपोर्ट के बाद मामले का खुलासा होगा। पुलिस जांच में जुटी है।
एसडीओपी हरविंदर सिंह ने बताया कि ग्रामीण की लाश प्रथम दृष्टया संदिग्ध अवस्था मेंमिली है,जिसमे घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट आने बाद कुछ कहा सकता है। पुलिस विवेचना में जुटी है।



