एटीआर की सुरक्षा में “नीतू” सामिल… प्रशिक्षण कर लौटने पर प्रबंधन ने किया स्वागत….

हरिपथ–बिलासपुर/लोरमी-11 अगस्त अचानकमार टाईगर रिजर्व में सुरक्षा के लिये एक स्नीफर डॉग नीतू का प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटने पर एटीआर के अधिकारी कर्मचारीयो स्वागत किया। श्वान ने प्रशिक्षण के दौरान दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार WWF, ट्राफिक इंडिया के द्वारा खान खरीदकर भारत के सभी राज्यों में वन विभाग हेतु प्रदाय कर उन्हें ITBP, BTC भानू पंचकुला हरियाणा में राष्ट्रीय श्वान प्रशिक्षण केन्द्र भानू मे प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है, इन्ही खोजी श्वान के साथ उनके रहवास एवं प्रशिक्षण में आवश्यक सहयोग हेतु अलग-अलग राज्य से वन कर्मियों का चयन कर श्वान परिचारक एवं सहायक परिचारक भेजा जाता है।

इस प्रशिक्षण सेंटर में वन्यजीव अंग खोजी श्वान प्रशिक्षण की शिक्षा प्रशिक्षण दी जाती है। उक्त आयोजित सात माह की प्रशिक्षण मे कुल नौ राज्य सम्मिलित हुए थे, जिसमे से अचानकमार टाईगर रिजर्व को आवंटित श्वान का नाम ‘नीतू’ है, वह प्रशिक्षण में द्वितीय स्थान प्राप्त की और अचानकमार प्रबंधन का नाम पूरे राज्य मे गौरवान्वित किया।
एक्ल प्रशिक्षण की समाप्ति उपरात अचानकमार प्रबंधन द्वारा श्वान ऊर्फ नीतू का कानन पेण्डारी बिलासपुर मे भव्य स्वागत किया गया, उम्त स्वागत के पश्चात् श्वान (नीतू) को एटीआर की सुरक्षा हेतु ए.टी-आर परिवार में सम्मिलित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान एटीआर के उपसंचालक यु.आर. गणेश, सहायक उपसंचालक(कोर) संजय लूथर एवं कानन पेण्डारी जू बिलासपुर के अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।