मुंगेली

ग्राम केसली कला से बीजातराई कीचड़युक्त मार्ग में चलना आसान नही! लचर व्यवस्था की पोल खोलती तस्वीर?

हरिपथमुंगेली◆ (फलित जांगणे) की ग्राउंड रिपोर्ट- 18 अगस्त जिला मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम केसली कला से बीजातराई जाने वाला रोड अत्यंत ही खराब स्थिति में है! कीचड़ युक्त सड़क में राहगीरों को चलना दूभर हो गया है। ग्रामीणों ने जल्द ही मरम्मत की मांग प्रशासन से किये है।

इस मार्ग में लगभग 50 से अधिक स्कूली बच्चे आना-जाना करते हैं, जिनके अक्सर स्कुल ड्रेस तो कभी इस कीचड़ में गिरकर अनावश्यक ही घायल हो रहे है? इस मार्ग अत्यंत जर्जर है,की लोग ठीक से सायकल भी चलना आसान नही है। ग्रामीणों ने उक्त मार्ग की लम्बाई लगभग चार किलोमीटर तक जानकारी दिए है,जिसकी शिकायत एवं मांग पक्की सड़क बनाने के लिए कई बार किया गया था! लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की रास्ते में कोई सुधार नहीं आई है! आज की स्थिति में स्कूली बच्चों एवं राहगीर आवागमन में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है? गौरतलब है,कि इस समस्या की जानकारी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधी को ग्रामीणों ने निवेदन से लेकर आवेदन दिए? उदासीन अधिकारी एवं नेता इस समस्या को कोई देखने भी नही आये?

इस समस्या पर मुंगेली जिला अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले ने बताया की संबंधित विभाग की अधिकारी से जानकारी लेकर वैकल्पिक व्यवस्था करने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करने आस्वाशन दिए।

error: Content is protected !!