हरिपथ–लोरमी/पेंड्रा -28 अक्टूबर जनपद सभागार में आयोजित 24वीं राज्य शालेय बालिका ताइक्वांडो प्रतियोगिता में लोरमी विकासखंड से 3 खिलाड़ियों ने बिलासपुर जोन की टीम 33 बालिकाओं मे 42 किलो वजन में साधना कुलमित्र शासकीय उमा. विद्यालय सुकली ने स्वर्ण पदक, मुस्कान अनंत ( 44 किलो वर्ग ) डीएसई के अध्ययनरत ने रजत पदक, मनोहरपुर के सेवती ध्रुव व मालती ध्रुव ने रजत पदक हासिल किये।
एमपी के लिए चयन-खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से बिलासपुर संभाग की टीम ने ओवरआल विजेता मे द्वितीय स्थान रही। जिले से मात्र साधना कुलमित्र का चयन मध्यप्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय शालेय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 के लिए हुआ है।
संभाग दल के प्रशिक्षक, मैनेजर , उनके ताइक्वांडो प्रशिक्षक रुपेश वैष्णव, मिथलेश बर्मन,ममता सिंह तथा सभी स्कूल ( डी.एस. ई./मनोहरपुर/ सुकली ) के प्राचार्य एवं अन्य शिक्षक / शिक्षिका जिनमे संजय सिंह ,दीनानाथ राजपूत, मनोहरपुर से संतोष बंजारे , जावेद कोशले ,स्वेता देवांगन , सुकली से राजकुमार ध्रुव ,रोशन सिंह राजपूत ,लालपुर कला से युगल राजपूत ,सुबोध सिंह ने हर्ष व्यक्त किये हैं।