किसानकृषि विभागन्यूजमाँगमुंगेली/लोरमीसमस्या

यूरिया खाद लेने महिलाये लगी लाईन में….किसानों ने मचाया हंगामा!

हरिपथ:लोरमी , 1 सितम्बर नगर के तहसील चौक के पास खाद गोदाम में यूरिया को लेकर किसानों ने लगभग 1 घंटे सड़क  में हंगामा मचाया।  इसके बाद प्रशासन सक्रिय हुई और फिर अपंजीकृत किसानों को  एक-एक बोरी यूरिया प्रदान किया गया। महिलाओं ने लाईन लगकर यूरिया लेने लगे रहें। इधर यूरिया के लिए लाईन में लगे दो किसानों के जेब कटने का मामला सामने आया। 

मिली जानकारी के अनुसार आज तहसील चौक स्थित खाद गोदाम में यूरिया की खेप आई है,करके किसानो सैकड़ो की संख्या में पहुचकर यूरिया देने मांग करने लगे। भीड़ अधिक होने के कारण अफरा तफरी की स्थिति निर्मित होने लगा। किसान सड़क उतर कर हंगामा मचाने लगे।

किसान जिनका जेब कट गया

समस्या को लेकर प्रशासन एवँ पुलिस की टीम हरकत में आये। एसडीएम मायानन्द चन्द्रा ने स्तिथि को देखते हुए सभी किसानों को एक-एक बोरी यूरिया देने आदेशकर स्वंय वितरण स्थल पर कर्मचारियों ने टोकन देकर शान्तिपूर्ण माहौल में खाद वितरण प्रारंभ है। लगभग एक हजार बोरी यूरिया किसानो में वितरण होने की जानकारी सामने आया। जोतपुर के किसान जितेंद्र कुर्रे ने बताया कि उसका 6 हजार जेब कटने की जानकारी दिया,तो ग्राम चकला के किसान मनोज कुर्रे की 4 हजार किसी अज्ञात तत्वों ने पार कर दिया। 

खाद वितरण कराते अधिकारी

एसडीएम मायानन्द चन्द्रा ने बताया कि निजी दुकान से एक दिन पूर्व यूरिया वितरण किया गया था, आज भी अपंजीकृत किसानो को एक-एक बोरी किसानो में खाद वितरण किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ किसान संघर्ष समिति के प्रांताध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा साल के 365 दिन सरकारी ठेके पर शराब कभी ख़त्म नहीं होती किंतु किसानों को दो बार मिलने वाली यूरिया और डी ए पी ख़त्म हो जाती है, किसानों को सड़क पर आना पड़ता है, चक्काजाम, धक्कामुक्की और पुलिस के डंडे के साए में 1 बोरी खाद से संतोष करना पड़ता है। किसानों को सरकार पर्याप्त खाद उपलब्ध कराए नही तो आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

error: Content is protected !!