जनदर्शन में सुनी गई आमलोगों की मांगें व समस्याएं

मुंगेली 28 मार्च जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में आज 80 आवेदकों ने अपनी मांगों, शिकायतों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन सौंपे। कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल ने आमजनों की समस्याएं सुनी और प्राप्त आवेदनों को नियमानुसार निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। जनदर्शन में ग्राम अमलडीही के राजू काठले व ग्राम कुआंगांव के ठगिया बाई ने सामाजिक पेंशन योजना का लाभ दिलाने, ग्राम बिरगहनी के गैतरिन बाई ने भू-अभिलेख को आॅनलाईन कराने, ग्राम सहसपुर के श्रवण कुमार ने अपने निजी भूमि का सीमांकन कराने, ब्रजेश सिंह ने ग्राम झलियापुर में नाली और मुक्तिधाम निर्माण कराने, ग्राम बैगाकापा के चंद्रिका बाई ने अपनी जमीन का नक्शा-बटांकन कराने, ग्राम रेहुंटा के नामदेव बंजारा ने जल जीवन मिशन के तहत शीघ्र पेयजल उपलब्ध कराने और सरगांव के मनोज मानिकपुरी ने जमीन का सीमांकन कराने संबंधी आवेदन सौंपे। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।