
हरिपथ–सरायपाली, (सौरभ सतपथी) की ग्राउंड रिपोर्ट- 8 अगस्त शहर में बीच सड़क में पार्क कराया जा रहा वाहन जिससे यातायात जाम हो जा रही है, गौरवपथ में चार पहिया वाहन खड़ा कर देने के वजह से लगातार सड़क ने दुर्घटनाओ को आमंत्रण दे रही है। आलम यह कि अब तक इसके चलते 10 से अधिक राहगीर दुर्घटना के शिकार हो चुकी हैं, इसके अव्यस्थित तरीके से सड़क पर वाहन खड़ा करने वाले यातायात में अव्यस्था खड़ी कर रहे है।
मुख्य मार्ग के बैंक या व्यापारिक प्रतिष्ठान सड़क पॉइंट तक अवैध अतिक्रमण करके दुकान लगा रहे है !जिसके कारण पार्किंग के अभाव में सड़क पार्किंग स्थल नजर आती है, वहीं इससे शहर में गाड़ियों की लंबी कतारे से सड़क पर यातायात व्यवस्था ठप्प हो जाती है,जिससे स्थानीय राहगीर बेवजह परेसान होते है।
स्थानीय नगर पालिका प्रशासन द्वारा कुछ दिन पूर्व इन अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्यवाही तोड़फोड़ भी की गई थी लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। वहीं इस समस्या पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग कार्यवाही से यातायात व्यवस्था दुरुस्त हो सकता है।
देवेंद्र शर्मा – अधिवक्ता, कानून मामले के जानकार-यह सवाल आपका बहुत ज्वलंत है, क्योंकि हम लोगों को भी बहुत प्रतीक्षा थी कि एक अच्छा रोड बने। शहर पर रोड तो बन गया परंतु रोड का जितना सदुपयोग हो रहा उससे ज्यादा दुरुपयोग हो रहा है।
जितने भी दुकानें हैं या घर वाले हैं या जिनका मकान है उनका उनकी गाड़ियां रोड पर रहती हैं। भले टू लेन रोड होते हुए भी सिंगल लेन रोड रहती और अवश्यम्भावी है कि दुर्घटनाएं हो रही होंगी। यदि उनके इस लापरवाही से अगर दुर्घटना होती है तो सर्वप्रथम वह वाहन स्वामी जिम्मेदार रहेगा और संयुक्त दायित्व उस व्यक्ति का भी होता है जिसके घर या दुकान के सामने उसने गाड़ी रखी है। और ऐसी स्थिति पर मैं तो यह चाहूंगा कि अगर ऐसे कोई पीड़ित आता है तो उसको ऐसे दोनों लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए और साथ में स्थानीय प्रशासन, थाने वालों से यह मेरा निवेदन रहेगा कि इन चीजों पर ऐसी परिस्थिति आती तो दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज करें और उससे भी अच्छा यह होगा कि वह परिस्थिति बनने ना दें।
शिवशंकर प्रधान – अधिवक्ता, सरायपाली शासन प्रशासन को तो पहली बार इसमें ध्यान देना चाहिए कि जो भी रोड बना हुआ है और पब्लिक की सुविधा के लिए तो बनाया गया, लेकिन जो गलत ढंग से जो पार्किंग कर रहे हैं, वाहन स्वामी लोग उनके खिलाफ प्रशासन को आए दिन कार्रवाई करते रहना चाहिए और इस बात को जो है पब्लिक को भी आगे उठाना चाहिए।
लोचन प्रसाद साहू – सरकारी वकील, सरायपाली-सरकारी अधिवक्ता लोचन प्रसाद साहू से पूछे जाने पर जिस तरह से लोग सड़कों पर वाहन खड़े करते हैं जिससे दुर्घटनाएं होती हैं वाहन मालिकों को क्या-क्या परेशानियां आ सकती हैं। उन्होंने थाना प्रभारी या एसडीओपी को बेतरबीबी वाहनों के व्यस्थित करने मांग किया।
अगर गाड़ी रोड पर अनियंत्रित या गलत तरीके से खड़ी है और वाहन मालिक उस पर नहीं है तो क्या वाहन मालिक उस दुर्घटना से होने वाले क्लेम के लिए जिम्मेदार होगा?पुलिस विभाग का कहना है,की पेट्रोलिंग यातायात पर नजर बनाए हुए है। वही मामले में नगरी प्रशासन व्यपारियो को समझाइश देने की बात कही है।