Crime/policeछत्तीसगढ़न्यूजपशुधनमुंगेली

पुलिस की दबिश-मवेशी तस्करी करने वाले दो आरोपी सहित वाहन के साथ 9 गौवंश बरामद…पुलिस ने भेजा जेल

हथनीकला सोलहापारा मंच के पास एक सफेद रंग की पीकप वाहन क्रं-सीजी 28-j-6391 में कुछ लोग मवेशियों को वाहन में भर रहे थे।जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हरिपथमुंगेली-19 सितंबर ग्राम हथनीकला में पुलिस ने दबिश देकर दो आरोपियो के द्वारा 05 नग गाय, 02 नग बछडा, 02 बछिया कुल 09 नग मवेशियों किमती करीब 15 हजार रूपये एवं मौके से पीकप वाहन क्रं CG-28-J-6391 किमती 10 लाख रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पंकज पटेल व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी  सालिकराम घृतलहरे द्वारा गौ तस्करी करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही एवं  मार्गदर्शन पर 19 सितंबर  को उप निरी जी.एस यादव एवं हमराह स्टाप के गणेश विर्सजन डियुटी में शासकिय पेट्रोलिंग वाहन क्रं CG-03-9698 में टाउन मुंगेली रवाना हुआ था।

गणेश विर्सजन डियुटी रामगढ तालाब के पास में था कि जरिये मोबाईल फोन से सूचना मिली की ग्राम हथनीकला में कुछ लोग पीकप वाहन में मवेशी गाय. बछडा, बछिया को भर रहे है जो गौ तस्करी करने वाले है। प्राप्त सूचना के आधार पर गवाह विजय शर्मा पिता कामता प्रसाद शर्मा उम्र 29 साल कालीमाई वार्ड मुंगेली एवं मोहित बंसोर पिता हरीशचंद बंसोर उम्र 29 साल साकिन अंबेडकर वार्ड मुंगेली को नोटिश जारी कर तामिल कर हमराह स्टाप एवं गवाहो के रवाना होकर ग्राम हथनीकला गया।

हथनीकला सोलहापारा मंच के पास एक सफेद रंग की पीकप वाहन क्रं-सीजी 28-j-6391 में कुछ लोग मवेशियों को वाहन में भर रहे थे।

जो रेड कार्यवाही कर मौके से दो लोगो को पकडा गया अन्य लोग मौके से अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गये पकडे गये दो लोगो से नाम पता पुछने पर अपना नाम देवलाल यादव 50 वर्ष  पिता संतु यादव  निवासी हथनीकला एवं अमरदास उर्फ भगऊ 50 वर्ष पिता भंजन सतनामी  निवासी हथनीकला के रहने वाले बताये। पीकप वाहन को चेक किये तो वाहन अंदर ठूंस ठुस कर 05 नग गाय, 02 नग बछडा, 02 बछिया कुल 09 नग मवेशि भरे हुये थे। आरोपियो से पुछताछ करने पर बताये की मवेशियों को कत्ल खाना ग्राम घीकुडिया दामापुर ले जा रहे है और वहां से मध्य प्रदेश भेजना बताये आरोपियो के द्वारा 05 नग गाय, 02 नग बछडा, 02 बछिया कुल 09 नग मवेशियों किमती करीब 15 हजार रूपये एवं मौके से पीकप वाहन क्रं CG-28-J-6391 किमती 10 लाख रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया। बाद मय माल मुल्जीम के स्टेशन वापस आया अपराध धारा कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान जप्त मवेशियों का पशु चिकित्सक से मुलाहिजा कराया गया है। एवं मवेशियो को सुरक्षार्थ हिफाजतन देख रेख हेतु ग्राम पडरभठ्ठा गौ शाला भेजा गया है। आरोपीयो  को मवेशियो  को पिकअप मे भरकर एक स्थान से दुसरे स्थान ले जाने के लिये नोटिस जारी किया गया है।

प्रकरण के आरोपीगण को मुताबिक गिरफ्तारी कर  न्यायिक रिमाण्ड पर पेशकर जेल दाखिल किया गया है। मामले में अन्य आरोपियों की पतासाजी किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक तेजनाथ सिंह, उप निरी जी.एस यादव प्र.आर

प्रमोद वर्मा, विनोद खाण्डेकर आर. अजय चन्द्राकर, टेक सिंह साहू मनोज टंडन, दुर्गेश यादव सामिल ब रहे।

error: Content is protected !!