लोरमी

“है तैयार हम” प्रशिक्षण शिविर में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल व मोहन मरकाम ने कार्यकर्ताओं को जीत हासिल करने दिये टिप्स ….

हरिपथलोरमी विधानसभा में कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर, खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन, शिविर जिला प्रभारी सागर सिंह बैस सहित अन्य शामिल हुए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के निर्देश पर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को लोरमी कांग्रेस द्वारा विधानसभा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम वर्चुअल जुड़े। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार चुनावी तैयारियों में जुटी है हमारे प्रशिक्षण शिविर का नाम “है तैयार हम” रखा गया है। हमारे कार्यकर्ता विपक्ष के दुष्प्रचार का सामना करने को तैयार है, पार्टी के सिद्धांतों राज्य सरकार के कार्यक्रमों की जानकारी दी जा रही है। अब हमारे कार्यकर्ता भूतों तक पहुंचने का कार्य करेंगे अभी हम 70 सीट पर है आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 75 सीट से अधिक पर जीत हासिल करेगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सिपाही चुनाव विजय की तैयारी में जुट जाएं। भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि हम विरोधियों को कमजोर नहीं मानते इसलिए पूरी गंभीरता के साथ पार्टी की तैयारियों में जुट कर कांग्रेस को विजय दिलाना है रायपुर में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण लेने के बाद लोरमी में विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण शिविर में शामिल होकर छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर की।

प्रशिक्षण शिविर के जिला प्रभारी एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का संकल्प लेते हुए लोरमी विधानसभा के बूथ जोन सेक्टर के पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण शिविर में शामिल होकर प्रशिक्षण लिया। छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश की जनता में खुशी का माहौल है। निश्चित रूप से आगामी चुनाव में कांग्रेस एकतरफा जीत हासिल करेगी। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ महतारी और महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आये अंकित बागबाहरा, बृजेश शर्मा, ब्रम्हदेव सिंह, जीशान अहमद, अपराजित तिवारी, वीरेंद्र शुक्ला ने अलग अलग विषयों में सभी को प्रशिक्षण दिया।

शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी चंद्राकर, मायारानी सिंह, खुशबू वैष्णव, घनश्याम जोशी, सुखनंदन घुमसरे, पुरुषोत्तम मार्को, राकेश तिवारी, जवाहर साहू, विद्यानंद चंद्राकर, शोभा कश्यप, पवन दास, लता वैष्णव, रामशरण खांडेकर, लखन कश्यप, धनुष सेन, पीसी घृतलहरे, नितेश पाठक, आदित्य वैष्णव, पालेश्वर राजपूत, देवेंद्र पात्रे, सगिरा खान, हेमिन मंगेशकर, अशोक सोनवानी, जाकिर खान, खेम बघेल, स्मृति घृतलहरे, थानु बघेल, अनुराग दास, सोहन डड़सेना, सालिक बंजारे, उत्तम ध्रुव, मुन्ना ध्रुव, अरुण कुलमित्र, संतोष राज, होरी राजपूत, धानुक दीवान, जितेंद्र पाठक, सविता पाठक, नागेश गुप्ता, देवी जायसवाल, सलमान अली, मोनू जायसवाल, मोनू यादव, प्रभात जायसवाल, सोनू सारथी, मिनशु मसीह, संतोष कुर्रे, हितेश पांडेय, राकेश केशरवानी, मुकेश कश्यप, अलख जायसवाल, सहित बूथ, जोन, सेक्टर के पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!