अवैध बेजा कब्जाकार्यवाहीछत्तीसगढ़न्यूजपुलिसमुंगेली/लोरमी

देवरहट में शासकीय भूमि पर एसडीएम ने हटावाया अवैध कब्जा..

हरिपथलोरमी-6 सितंबर  विकासखण्ड  के ग्राम देवरहट में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे को हटाया गया।  एसडीएम  अजीत पुजारी के नेतृत्व में नायब तहसीलदार एम.के. कौशिक, लालपुर एवं लोरमी थाना प्रभारी की संयुक्त टीम ने यह कार्यवाही की है।

गौरतलब है कि कलेक्टर द्वारा कानून व्यवस्था के मद्देनजर शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे को हटाने के निर्देश समय-समय पर दिए जाते रहे हैं। ग्राम देवरहट में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत लगातार मिल रही थी, जिसे संज्ञान में लेते हुए यह कार्यवाही की गई है।

error: Content is protected !!