सुजीत ने महिलाओं के पैर छूकर लिया आशीर्वाद , तुलसाघाट में विकास की गति आगे बढ़ाएँगे …

लोरमी-जैसे जैसे नगर में चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है,वैसे ही प्रत्याशी जनसम्पर्क तेजी से प्रचार अभियान में व्यस्त हो गये है। सुजीत वर्मा ने नगर के नए वार्ड 17, 18 में घरों घर दस्तक देकर महिलाओं के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। वार्ड के भजपा के पार्षद उम्मीदवार पूर्णिमा यादव के समर्थन महिलाओं ने वार्ड में हुए- नए विकास कार्य को सराहा एवं दोनो को आशीर्वाद देने अभिनंदन किये!

इस अवसर पर सुजीत वर्मा ने कहा तुलसाघाट पंचायत का विलय होकर अब नगर पालिका को सामिल हो गया है। यहाँ विकास कार्य के लिए क्षेत्रीय विधायक एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने लगभग 90 लाख की लागत से कीचड़युक्त गलियों को सुगम रास्ता के लिए सीसी रोड बनावाये है, जो विकास कार्य अन्य गलियारों में जारी है।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि पिछले कई सालों से विकास के लिए तरसती यह मोहल्ला विकास के लिए नए आयाम लिखे जाएँगे। आपका आर्शीवाद से सभी कार्य के लिए सदैव सेवक बनकर कार्य करूँगा।

पूर्णिमा यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार महिलाओं के विकास के लिए महतारी वंदन चला रही है,एवं महिलाओं के हित के लिए सदा खड़े होकर कार्य करने संकल्पित हैं। इस पर महिलाओं ने आशीर्वाद स्वरूप उन्हें वार्ड से नेतृत्व देने आश्वसत किये। नगर पालिका प्रत्याशी सूजीत वर्मा एवं वार्ड के पार्षद प्रत्याशी वार्ड नंबर 17,18 में डोर टू डोर संपर्क किये।
इस अवसर पर विनय साहू , गुरमीत सलूजा, अशोक साहू, ओंकार खत्री, महेंद्र खत्री, दिनेश साहू ,संतोष साहू दुष्यंत खत्री, शैलेंद्र सलूजा , पार्षद शिवशंकर यादव, तामेश्वर साहू सहित वार्ड के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।