उपलब्धिन्यूजलोरमीसफलतास्वास्थ्य विभाग

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोरमी ने ‘‘कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना’’ में प्रदेश में हासिल किया प्रथम स्थान…

हरिपथ:लोरमी-16 जनवरी भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय गुणवत्ता कार्यक्रम अंतर्गत कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना वर्ष 2024-25 के अंतर्गत कलेक्टर के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. शीला साहा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डाॅ. गिरीश कुर्रे, खण्ड चिकित्सा अधिकारी लोरमी डाॅ. जी.एस. दाऊ एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. प्रमिला दाऊ के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रेणी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोरमी ने 93.23 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वर्ष 2024-25 में जिला मुंगेली के जिला चिकित्सालय मुंगेली, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-लोरमी, 19 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 30 उप स्वास्थ्य केन्द्रों ने 70 प्रतिशत या अधिक अंक हासिल कर कायाकल्प-स्वच्छ अस्पताल योजना सर्टिफाइड हुये है।

भारत सरकार की बनाई गई चेक लिस्ट के आधार पर चिकित्सालय का असेसमेंट किया जाता है। कायाकल्प का असेसमेंट चार चरणों में किया जाता है, जिसमें चिकित्सालय में तैनात हास्पिटल स्टाफ इंटरनल असेसमेंट निर्धारित चेक लिस्ट के आधार पर किया जाता है। जिसमें 70 प्रतिशत या अधिक अंक हासिल करने पर सहकर्मी मूल्यांकन किया जाता है। सहकर्मी मूल्यांकन में 70 प्रतिशत या अधिक अंक हासिल करने पर राज्य स्तरीय बाह्य मूल्यांकन दल के द्वारा अंतिम असेसमेंट किया जाता है। अंतिम बाह्य मूल्यांकन में 70 प्रतिशत या अधिक अंक हासिल करने पर कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना सर्टिफिकेशन प्राप्त होता है।

error: Content is protected !!
Latest