Crime/policeन्यूजमुंगेली

प्रोफेसर से 69 हजार की ऑनलाइन ठगी..पुलिस ने किया अपराध दर्ज..

ऑनलाइन फ्राड का शिकार शिक्षाविद हो गए! आरोपियों ने मोबाईल हैक कर घटना को अंजाम दिया! पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना में जुट गई

हरिपथमुंगेली– 12 अप्रेल सोनकर कॉलेज के प्रोफेसर के का साथ 68 हजार 970 की ऑनलाइन क ठगी का मामाला प्रकाश में आया है। में प्रोफेसर राज देवांगन की शिकायत ही पर पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है।

पुलिस के अनुसार गांधी वार्ड द्र निवासी सोनकर कॉलेज में सहायक टा प्राध्यापक के पद पर कार्यरत राज नी देवांगन 17 मार्च को शाम 4.17 बजे की अमेजन एप के माध्यम से केम्पस र नॉर्थ प्लस रनिंग शूज आर्डर किया। च जिसका भुगतान उसने 1196 रुपए ब्त किया। भुगतान फेल हो जाने के कारण पुनः 17 मार्च को 1196 रुपए

भुगतान किया, वह सफल रहा। किंतु उस राशि को चेक करने के लिए उसने गूगल में अमेजन का कस्टमर केयर नंबर खोजा तो उसे 917001720848 नंबर प्राप्त हुआ। उसने कॉल करके राशि को चेक कर राशि वापस करने के लिए कहा तो उन्होंने उसे अव्वालडेस्क एप को डाउनलोड करने के लिए कहा। उन

लोगों ने प्रार्थी के फोन को हैक करते हुए स्क्रीन शेयर ऑप्शन ओपन कर लिया। उसके फोन पे से अपने फोन पे में राशि को ट्रांसफर कर लिया। जिससे उसके एकाउंट से 61458 रुपए 17 मार्च को ट्रांसफर कर लिया गया। इसके बाद फोन पे के माध्यम से शाम को 7512 रुपए ट्रांसफर कर लिया। जानकारी होने पर साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 में काल कर घटना की जानकारी दी। इस तरह उसके एकाउंट से कुल 68970 रुपए का ऑनलाइन फ्रॉड हुआ। घटना की शिकायत प्रार्थी ने सिटी कोतवाली थाने में दर्ज की। जिस पर पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

error: Content is protected !!