मुंगेली

कुरानकापा शासकीय स्कुल के जर्जर भवन, शौचालय एवं ग्राम सेमरचुआ में मूलभूत समस्याओं को लेकर ग्रामीणों के साथ ज्ञापन सौंपे- डॉ सरिता भारद्वाज

हरिपथ न्यूज -मुंगेली 3 अप्रेल को जिला कलेक्टर को ग्राम सेमरचुआ एवं ग्राम कुरान कापा में व्याप्त समस्याओं को लेकर ग्रामीणों के साथ डॉ सरिता भारद्वाज के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपे।

ग्राम कुरानकापा सेमरचुवा मुंगेली जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुरानकापा में काफी दिनों से स्कूल जर्जर अवस्था में है, तथा स्कूल में शौचालय भी जर्जर हो चुका है इसके कारण स्कूली बच्चों की पढ़ाई लिखाई में काफी परेशानी की सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इसके विषय में संबंधित विभाग को जानकारी दिया जा चुका है,इसके बाद भी कुछ नहीं हुआ। ग्रामीणों ने जल्द ही इन सभी समस्यओ का निराकरण करने मुंगेली कलेक्टर से आग्रह किये।

ग्राम सेमरचुवा में भी विभिन्न समस्याओं को ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आवास, शौचालय, सीसी रोड की सहित महिला समूह की बैठक हेतु सेड निर्माण पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग किये। इस विषय पर कलेक्टर राहुल देव ने परीक्षण करवाकर विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही के लिये निर्देश देंगे। ज्ञापन सौंपने में वालों में मुख्य रूप से डॉ सरिता भारद्वाज, पुष्पा अहिरे, लीला,सुनीता ,गोमती शेखर चतुर्वेदी, कमल पाटले, अंजली ध्रुव, कुंजमती, सरिता ,सुष्मिता सहित अन्य उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!