CG.Crime-police-Lormiन्यूजमुंगेली/लोरमी

मारपीट  कर मोटरसाईकल लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार… 

आरोपी द्वारा मोटरसाईकल के पुर्जे को अलग-अलग  कर छिपाने का प्रयास किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना लोरमी में अपराध क्रमांक 40/24 धारा 392, 506, 323 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध। थाना लालपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपी सुरेश उर्फ सिंघम साहू को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में जेल।

हरिपथमुंगेली/लोरमी– 15 फरवरी पुलिस ने मामले का संक्षिप्त विवरण बताया कि 14 फरवरी को प्रार्थी अजय कोसरिया ग्राम चिल्फी के द्वारा थाना लालपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि आरोपी सुरेश उर्फ सिंघम साहू के द्वारा उसके साथ गाली-गलौज एवं मारपीट करते हुए उसके मोटरसाईकल क्रमांक सीजी 09 जे.सी. 4331 को लूट कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर थाना लालपुर में अपराध क्रमांक 40/24 धारा 392, 506, 323 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

    प्रकरण में विवेचना के दौरान थाना लालपुर द्वार त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी सुरेश उर्फ सिंघम साहू को घेराबंदी करते हुए विधिवत् 14 फरवरी को गिरफ्तार कर सघन पूछताछ किया गया है, जिसके द्वारा उक्त गाली-गलौज, मारपीट एवं मोटरसाईकल लूट करना स्वीकार किया है, जिसके कब्जे से लूट की मोटरसाईकल क्रमांक सीजी 09 जे.सी. 4331 को बरामद कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

 प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक लक्ष्मण खुंटे, प्रधान आरक्षक अनुज डहरिया, लक्ष्मण यादव एवं आरक्षक सुनील भास्कर की भूमिका रही।

error: Content is protected !!