कार्यवाहीछत्तीसगढ़धानन्यूजमुंगेली/लोरमी

बिजराकछार में अवैध रूप से भंडारित 32 क्विंटल धान जब्त

हरिपथलोरमी-31 दिसंबर राजस्व एवं मंडी की संयुक्त टीम ने ग्राम बिजराकछार में सेठदास मानिकपुरी के घर में अवैध रूप से भंडारित लगभग 32 क्विंटल धान जब्त किया गया है।

एसडीएम अजीत पुजारी ने बताया कि जांच के दौरान सेठदास मानिकपुरी द्वारा किसी भी प्रकार का दस्तावेज पेश नहीं किए जाने के कारण संपूर्ण धान की जब्ती की कार्यवाही की गई। इस दौरान नायब तहसीलदार  सी. पी. सोनी एवं  शांतनु तारम, मंडी उप निरीक्षक  भूपेंद्र गुप्ता मौजूद रहे। 

error: Content is protected !!