Crime/policeन्यूजमुंगेली/पथरिया/लोरमी

सोशल मीडिया पर “चाईल्ड पोर्नोग्राफी” से संबंधित अश्लील कन्टेन्ट शेयर करने वालों के विरूद्ध  पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अलग-अलग  17 के खिलाफ  मामला दर्ज ! 11आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्व…

हरिपथमुंगेली 30 मार्च पुलिस द्वारा सीसीपीडब्ल्यूसी योजनांतर्गत एनसीआरबी नई दिल्ली से प्राप्त साइबर टिपलाइन रिपोर्ट पर वैधानिक कार्यवाही के अनुक्रम में विभिन्न सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, गूगल प्लेटफॉर्म इत्यादि पर बच्चों से सबंधित अश्लील फोटो, वीडियो एवं अन्य कन्टेन्ट पोस्ट करने वालों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए जिले के विभिन्न थानों में 11 आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला के विभिन्न थाना अनुसार साइबर टिपलाइन रिपोर्ट पर पंजीबद्ध अपराध एवं आरोपियों की सूची उल्लेखनीय है,की थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अप. क्र. 145/24 धारा 67A, 678 आई.टी.एक्ट, अप. क्र. 146/24 धारा 67A, 67B आई.टी. एक्ट, अप. क्र. 147/24 धारा 67A, 67B आई.टी. एक्ट, अप. क्र. 148/24 धारा 67A, 678 आई.टी. एक्ट, अप. क्र. 149/24 धारा 67A, 67B आई.टी.एक्ट, कुल 05 प्रकरण में 05 आरोपी (01 संजय रूपवानी पिता हेमराज निवासी सिंधीकॉलोनी शिवाजी वार्ड मुंगेली, 02 विनय डहरिया पिता रमेश निवासी कबीर वार्ड मुंगेली, 03 अविनाशदेवांगन पिता सुरेन्द्र देवागंन निवासी राजेन्द्र वार्ड मुंगेली, 04 सागर यादव पिता संतोष यादव निवासी खत्री पारा मुंगेली, 05 त्रिवेन्द्र विश्वकर्मा पिता शरद निवासी इमलीपारा कबीर वार्ड मुंगेली)

लोरमी थाना-में अप. क्र. 134/24 धारा 67B आई.टी. एक्ट, अप. क्र. 135/24 धारा 67B आई.टी. एक्ट, अप. क्र. 136/24 धारा 67B अप. क्र. 138/24 धारा 67B कुल 06 प्रकरणों में 01 आरोपी आई.टी. एक्ट, अप. क्र. 137/24 धारा 678 आई.टी.एक्ट, आई.टी. एक्ट, अप. क्र. 139/24 धारा 67B आई.टी. एक्ट, (श्याम सिंह राजपूत पिता दयाराम राजपूत निवासी ग्राम डोंगरीपारा, विचारपुर, सुक्ली, थाना लोरमी जिला मुंगेली)

पथरिया थाना में अप. क्र. 90/24 धारा 67B आई.टी. एक्ट, अप. क्र. 91/24 धारा 678 आई.टी. एक्ट, अप. क्र. 92/24 धारा 678 आई.टी. एक्ट, अप. क्र. 93/24 धारा 678 आई.टी. एक्ट, कुल 04 प्रकरण में 03 आरोपी (01 पीनुस खुंटे पिता राजकुमार निवासी बदराठाकुर ग्राम चंदली, 02 टीकाराम पिता शिवपाली निवासी शांतिनगर स्कूल के पास पथरिया, 03 प्रेमलाल जायसवाल निवासी बदराठाकुर)

थाना लालपुर में अप. क्र. 88/24 धारा 67B आई.टी. एक्ट, अप. क्र. 89/24 धारा 678 आईटी एक्ट, कुल 02 प्रकरण में 02 आरोपी (01 शशिकांत पिता राजकुमार पाण्डेय, निवासी ग्राम जरोंधा बिलासपुर, 02 संजय रात्रे पिता अशोक रात्रे निवासी ग्राम बैगाकापा, करीलकुंडा थाना लोरमी )

उक्त कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल के  निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पंकज पटेल के मार्गदर्शन में जिला मुंगेली द्वारा एनसीआरबी नई दिल्ली से प्राप्त साइबर टिपलाइन रिपोर्ट पर आई.टी. एक्ट की धारा 67A एवं 67B के तहत 24 घंटे के भीतर 17 प्रकरणों में अपराध पंजीबद्ध किये गये हैं।

error: Content is protected !!