छत्तीसगढ़जिला पंचायतन्यूजबोडतरा-कलामुंगेली/लोरमी

जिला पंचायत क्षेत्र बोडतरा कला◆रत्ना संजय काठले ने खपरी, घाठापानी, धरमपुरा ,रैतराखुर्द में चौपाल लगाकर किया जनसंपर्क…

लोरमी/बोडतरा कला जिला पंचायत क्षेत्र में भाजपा की समर्थित प्रत्याशी रत्ना संजय काठले ने विभिन्न ग्रामो सघन दौराकर खेत खलिहान एवं कामगार महिलाओं से भेंटकर उनसे समर्थन की अपील किये। छोटे-दुकानदार संचालकों ने बुजुर्गों एवं युवा वर्ग सहित महिलाओ से भाजपा सरकार के द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों से अवगत कराकर आशीर्वाद मांगकर सेवा करने अवसर देने अपील की।

रत्ना संजय काठले ने कहा बोडतरा कला जिला पंचायत क्षेत्र में योजनाबद्व तरीके से सड़क,बिजली,पानी एवं किसानों के के विकास के लिए कार्य करेंगी। सरकार महिलाओं के सम्मान प्रति माह  एक हजार राशि सीधा उनके खाते में पहुँचा रही है। आने वाले दिनों कोई भी सडक, आवश्यक पुल सहित गाँव के मुख्य चौराहे में सौर ऊर्जा से संचालित हाईमास्क लाईट लगावाने काम किया जायेगा। क्षेत्र के गग्रामीण अंचल के पारा के  घर/घरों में महिलाओं से मिलकर उनके सम्मान करने आश्वस्त किया।

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 03 बोड़तरा कला के खपरी, घाठापानी, धरमपुरा ,रैतराखुर्द में जनसंपर्क किये। उनके साथ क्षेत्र के महिलाएं एवं पुरुष सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण समर्थक साथ रहे।

error: Content is protected !!