मुंगेली/ पथरिया

एलबी संवर्ग शिक्षको की एक सूत्रीय मांग को लेकर शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एसडीएम को ज्ञापन सौंपा…………………ज्ञापन में शिक्षक 18 जुलाई की रायपुर में धरना प्रदर्शन एवं 1 अगस्त को अनिश्चितकालीन हड़ताड़ में जाने का जिक्र!

हरिपथपथरिया( मुंगेली ) 15 जुलाई एलबी सवर्ग ने अनुविभागीय अधिकारी को 18 जुलाई को रायपुर में धरना प्रदर्शन एवं 1 आगसत से अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने की ज्ञापन में सूचना देते हुए एलबी संवर्ग शिक्षको की एक सूत्रीय मांग “पुर्व सेवा की गणना कर – सही वेतन निर्धारण करते हुए सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर / क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान कर, पुरानी पेंशन प्रदान करे एवं कुल 20 वर्ष की पूर्ण सेवा पर पुरानी पेंशन दिया देने की मांग ।”उक्त मांगो से सम्बंधित ज्ञापन सौपा गया।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है,की एक सुत्रीय मांग को लेकर आंदोलन का निर्णय लेकर रूपरेखा तय किया गया है । जिसके अंतर्गत आगामी 18 जुलाई 2023 को राजधानी रायपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके बाद मांगो की पूर्ति न होने की दशा में 1 अगस्त से सभी विकासखंड और जिला मुख्यालय में अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने का जिक्र किया गया है।

प्रदेश के शिक्षक नेताओं ने बताया कि प्रदेश स्तर पर लगातार मांग के बाद भी प्रशासन द्वारा उनकी मांग पर ध्यान नही देने पर एल बी संवर्ग के शिक्षको ने नाराजगी प्रकट किये है। इस मांग को लेकर प्रदेश स्तर के एलबी संवर्ग शिक्षको के द्वरा साँझा मंच तैयार कर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा तैयार कर उच्च निर्देशन पर 13 जुलाई को
अनुविभागीय अधिकारी पथरिया को ज्ञापन सौंपे।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से राजेन्द्र ठाकुर,मोहन लहरी,बलजीत सिंह कांत विश्वनाथ राजपूत, शिव कौशिक, प्रवीण कोशले ,शैलेश कुर्रे,जगदीश टंडन, लेखन सिंह ठाकुर,प्रमोद यादव ,केशव पांडे, तिजराम यादव ,दीपक वैष्णव ,शैलेंद्र राजपूत ,देव प्रधान, लक्ष्मीकांत जडेजा, प्रदीप साहू, मानसिंह राजपूत ,अमृत खुटे ,शशि भास्कर ,सुरेंद्र लहरें ,चंद्रकांत ठाकुर, नरेंद्र बंजारे ,अशोक यादव ,कोमल राजपूत ,रिपल कांत पटेल, संतोष गुप्ता ,अमित खटकर ,संतोष साहू रिखी राम राजपूत,बसंत राजपूत,इंद्र भान कंवर,पन्ना नायक सहित अन्य मौजूद रहें।

error: Content is protected !!