बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत जिले के 4560 और पीएम आवास योजना के 1678 हितग्राहियों के खाते में 06 करोड़ से अधिक की राशि अंतरित, सीएम भुपेश बघेल ने बेरोजगारी भत्ता और पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के खाते में आनलाइन राशि का किया अंतरण…

हरिपथ ◆ मुंगेली 30 जून मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर निवास कार्यालय से विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बेरोजगारी भत्ता योजना और पीएम आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों के खाते में ऑनलाइन राशि का अंतरण किया। उन्होंने बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत प्रदेश के 01 लाख 16 हजार 737 युवाओं के खाते में तीसरी किश्त के रूप में 31 करोड़ 69 लाख 60 हजार रुपए की राशि ऑनलाईन अंतरित की, जिसमें जिले के 4560 हितग्राही भी शामिल हैं, जिनके खाते में 2500 रूपए के मान से 01 करोड़ 14 लाख रूपए की राशि अंतरित की गई।
मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत 49 हजार से अधिक हितग्राहियों को 151 करोड़ रुपए की राशि जारी की, जिसमें जिले के 1678 हितग्राही शामिल हैं, जिनके बैंक खाते में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ किश्त के रूप में 04 करोड़ 95 लाख 95 हजार रूपये की राशि ऑनलाईन माध्यम से अंतरित की गई।
लोरमी विकासखण्ड के 618 हितग्राहियों के खाते में 01 करोड़ 82 लाख 20 हजार रूपए, मुंगेली विकासखण्ड के 565 हितग्राहियों के खाते में 01 करोड़ 81 लाख 25 हजार और पथरिया विकासखण्ड के 495 हितग्राहियों के खाते में 01 करोड 32 लाख 52 हजार रूपए की अंतरित की गई है।

जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में किया गया। जहां से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी, कलेक्टर राहुल देव सहित संबंधित विभाग के अधिकारी, प्रधानमंत्री आवास योजना और बेरोजगारी भत्ता योजना के पात्र हितग्राही राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जुड़े थे।
कार्यक्रम के समापन में कलेक्टर व जनप्रतिनिधियों ने हितग्राहियों से चर्चा किये। कलेक्टर ने बेरोजगारी भत्ता के हितग्राहियों से कहा कि शासन से योजना के तहत प्राप्त हो रही राशि का सही उपयोग करें और रोजगार व स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़े। श्रम पदाधिकारी डाॅ. के. के. सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।