नेशनल मिक्स बॉक्सिंग अहमदाबाद (गुजरात) के लिए खिलाड़ी रवाना….

हरिपथ–रायपुर/मुंगेली– 25 से 26 मई तक स्पोर्ट्स अथार्टी ऑफ गुजरात स्टेडियम अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय मिक्सबॉक्सिंग चेम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ राज्य की टीम आज रायपुर से रवाना हुई जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से खिलाड़ी टीम में शामिल हैं।
टीम कोच वीरेंद्र डडसेना के नेतृत्व में भाग लेने वाली उक्त टीम में उत्कृष्ट एवं पूर्व में आयोजित प्रतियोगिताओ में पदक विजेताओं को स्थान दिया गया है जिसमे महासमुंद जिले से वंशिका चौहान प्रिंसी कुर्रे ,हरजीत कौर .सूर्यकांत मिश्रा राजकुमार रोहिदास, भवनी बेहरा प्रांजल अग्रवाल.सिमरन चौहान.सना खान वाड्रफनगर जिला बलरामपुर से प्रीति कुसुवाहा, जांजगीर चाम्पा जिले से अनिकेत साहू, मुँगेली जिले से शौर्य रायसगर शामिल हैं मिक्सबॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष वरुण पाण्डेय, सचिव विनोद रायसागर, उपाध्यक्ष अखिलेश आदित्य, रूखमणी रानू,कुमार गौरव, वर्षा देवांगन,दीपक दुबे, अजय सोनी,हरीश चौहान, आकाश कुमार,अश्वनी जांगडे, मनीषा चौहान,हरिशंकर देवांगन, मृत्युंजय साहू, हरिश साहू, अभिषेक टण्डन, टेमन नेताम,आदि ने खिलाड़ियों उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक जीतकर अपने राज्य के नाम रोशन करने बधाई दिए।