उत्सवत्योहारनगरी निकायनिरीक्षणन्यूजयोजनालोरमीविकसित भारत

डिप्टी सीएम अरुण साव: ने लोरमी में पंडाल स्वच्छता, साज सज्जा और गणेश झांकी का किया अवलोकन..किसे मिलेगा पुस्कार ?

हरिपथ;लोरमी-उप मुख्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक अरुण साव सोमवार को लोरमी नगर के विभिन्न गणेश पंडालों में पहुंचकर प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना की। इसके बाद श्री साव ने कहा कि, श्री गणेश उत्सव के शुभ अवसर पर लोरमी नगर भक्ति रस में डुबा है। नगरवासी रिद्धि-सिद्धि के दाता भगवान श्री गणेश जी की आराधना में लीन हैं।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने विघ्नहर्ता श्री गणपति बप्पा से प्रदेशवासियों के लिए सफल, सुखद एवं उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की है।

बता दें कि, लोरमी नगर पालिका में गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर नगर के गणेशोत्सव समितियों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। कल शाम को लोरमी नगर के विभिन्न गणेश पंडाल पहुंचकर पंडाल स्वच्छता एवं साज सज्जा तथा गणेश झांकी का अवलोकन किया। उन्होंने इसके लिये नकद राशि बतौर इमाम रखा है। भी रखा इस दौरान समिति के सदस्यों से भेंट कर उत्साहवर्धन किया। पंडाल के माध्यम से स्वच्छता संदेश देने पर प्रसन्नता व्यक्त की।

डिप्टी सीएम श्री साव ने लोरमी नगर के आदर्श गणेश उत्सव समिति गांधीडीह, जय दुर्गा समिति, गुरुद्वारा चौक, ईगल गणेश उत्सव समिति फव्वारा चौक, शीतला मंदिर गणेश उत्सव समिति, बाजार पारा, नवद्वीप गणेश उत्सव समिति महामाया पारा, राजा बाड़ा गणेश उत्सव समिति, ब्राह्मण पारा, ब्राह्मण पारा गणेश समिति, संकल्प गणेश उत्सव, महामाया पारा, सिद्धि विनायक गणेश उत्सव समिति, मानस मंच और गायत्री नगर गणेश उत्सव समिति के पंडाल पहुंचकर गणपति बप्पा के आरती में शामिल हुए।

error: Content is protected !!