एंटी करप्शन ब्यूरोकार्यवाहीन्यूजभष्ट्राचारमुंगेलीराजस्व विभाग

एंटी करप्शन ब्यूरो ने पटवारी को 25 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा…

हरिपथ-मुंगेली(फलित जांगणे की रिपोर्ट) –10 जून एंटी करप्शन ब्यूरो ने पटवारी 25 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर कार्यवाही किया है। मामले को लेकर राजस्व विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।टीम ने प्रार्थी को रिश्वत रकम 25000रुपए देने हेतु पटवारी के पास भेजा गया जो पटवारी द्वारा रिश्वती रकम अपने मुंगेली सुरी घाट स्थित ऑफिस में लेते ही उसे एसीबी की टीम द्वारा रंगे हाथों पकड़ लिया गया जिससे आसपास हड़कंप मच गया।पकड़े गए पटवारी से रिश्वत की रकम जप्त कर एसीबी के द्वारा उसके विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही उपरांत आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही की जायेगी।। पटवारी उत्तम कुर्रे दाऊपारा जिला मुंगेली का निवासी है।

गौरतलब है कि एसीबी के द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों /कर्मचारियों की लगातार कार्यवाही की जा रही है । मुंगेली जिले में 6 माह के भीतर एसीबी की यह चौथी  कार्यवाही है।एसीबी सूत्रों ने स्पष्ट संकेत दिया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी।

घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 30.5.25 को नगर पंचायत बोदरी जिला बिलासपुर निवासी टोप सिंह अनुरागी द्वारा एसीबी इकाई बिलासपुर में इस आशय की शिकायत की गई थी कि उसके तथा उसके भाई और बहनों के नाम पर ग्राम केसली कला जिला मुंगेली में 1.43,एकड़ जमीन स्थित है।रिकॉर्ड में उसका नाम टोप सिंह की जगह तोप सिंह लेख हो गया है तथा बहन के नाम के आगे पिता के नाम की जगह पति शब्द लेख हो गया है जिसे सुधार कराने के लिए और जमीन का नक्शा, खसरा ,बी वन प्राप्त करने के लिए वह केसलीकला पटवारी उत्तम कुर्रे से मिला था तो पटवारी ने सारा काम करा के देने के एवज में उससे 25000 रुपए की मांग की जा रही है जो वह उसे नहीं देना चाहता तथा रिश्वत लेते हुए आरोपी को पकड़वाना चाहता है। शिकायत का सत्यापन कराए जाने पर शिकायत सही पाए जाने पर ट्रैप की योजना तैयार की गई ।

error: Content is protected !!