Crime/policeकार्यवाहीछत्तीसगढ़धानन्यूजमुंगेली

छटन धान उपार्जन केंद्र- में 1582 क्विंटल धान की कमी ! विभाग ने धान खरीदी प्रभारी के खिलाफ थाने में कराया जुर्म दर्ज ! आरोपी के ऊपर उन्नचास लाख के धान गबन का आरोप !

धान उपार्जन केन्द्र छटन में एक बार फिर से अनियमितता का मामला सामने आया है। अब तक विभाग ने अखरार ,तरवरपुर ,गुरूवाईनडबरी सहित छटन में खरीदी प्रभारियों के खिलाफ कार्यवाही कर चुकी है।

हरिपथमुंगेली-9 जुलाई ग्राम छटन धान उपार्जन केंद्र में  विभागीय द्वारा वर्ष 2023-2024 में धान उठाव में सहयोग नही करने एवं जांच में 1582 क्विंटल धान की कमी। जिसकी कुल कीमत उनचास लाख चार हजार दो सौ रूपये है। उक्त आरोप पर  विभाग ने धान खरीदी प्रभारी पूणेंद्र पिता मोती राम यादव के विरुद्ध फास्टरपुर थाने जुर्म दर्ज कराया है। पुलिस ने नए धाराओं अपराध दर्ज कर धोखाधड़ी कर अवैध रूप से धान को बिक्री करने के आरोप पर मामले को जांच में लिया गया ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फास्टरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगणे के पास  8 जुलाई को जिला सहकारी केन्द्रिय बैंक मयादित बिलासपुर (छ.ग.) शाखा सेतगंगा के शाखा प्रबंधक विरेन्द्र टंडन द्वारा थाना उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया। की धान उपार्जन केन्द्र छटन के धान खरीदी प्रभारी पूणेन्द्र यादव द्वारा कुल 1582.00 क्विंटल धान कम पाये जाने कुल कीमती उनचास लाख चार हजार दो सौ रूपये (4904200.00 ₹) का गवन एवं धोखाधड़ी कर अमानत में खयानत करना लेख है , जो प्रथम दृष्टया धारा 420, 409 भादवि का अपराध घाटत होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विभागीय जांच के बाद कार्यवाही- धान खरीदी विपणन वर्ष 2023-24 में शासन के निर्देशानुसार धान खरीदी का कार्य 01 नवम्बर 2023 से 04 फरवरी 2024 तक किया गया जिसका उठाय अभी भी जारी है। धान उठाव में सहयोग नहीं करने के आधार पर कार्यालय सहा० आयुक्त सहकारिता के आदेश पर  धान 10/2024/487 मुंगेली, दिनांक 30/05/2024 पर सहकारिता विस्तार अधिकारी विकास खण्ड मुंगेली, पर्यवेक्षक जिला सह० के० बैंक भर्या० शाखा सेतगंगा एवं शाखा प्रबंधक जिला सह० के० बैंक मर्या० शाखा सेलगंगा

के द्वारा संयुक्त रूप से जांच किया गया, जांच के दौरान धान उपार्जन केन्द्र छटन में कुल 1582.00 क्विंटल धान कम पाया गया।जिसकी कीमत उनचास लाख चार हजार दो सौ रूपये (4904200.00 रूपये) जिसके लिए धान खरीदी प्रभारी की गबन एवं धोखाधड़ी का तथा अपने पद का दुरूपयोग करते हुये शासकीय संपत्ति में अमानत में खयानत का दोषी पाया है। अंत. धान खरीदी प्रभारी, धान खरीदी केन्द्र छटन के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया। 

धान मामले में सख्ती-गौरतलब है,की विभाग ने नए पुराने करके कुल 7 एफआईआर दर्ज करवा चुकी है। जिला प्रशासन के सख्ती साफ झलकती है,की अनियमितता करने वालो पर कार्यवाही सुनिश्चित कर चुकी है! अभी भी जीरो टारलेन्स की आवश्यकता है??

विभाग ने जांच रिपोर्ट सौंपी-विभाग ने  संलग्न 1. जांच प्रतिवेदन 1प्रति, 2. मर्या. सहा. आयु, सह, संस्थाए मुगेली द्वारा जारी धान खरीदी केन्द्र छटन के प्रभारी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही के आदेश पत्र की छायाप्रति 08/07/2024 अस्पष्ट हस्ताक्षर प्रार्थी विरेन्द्र टण्डन शाखा प्रबंधक, जिला सहकारी के० बैंक मर्या० बिलासपुर, शाखा सेतगंगा ने थाने दिया है।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध नये धारा के तहत अपराध पंजीबद्व कर मामले को विबेचना में लिया गया।

जिला सहायक पंजीयक अधिकारी हितेश श्रीवास ने बताया कि छटन धान खरीदी प्रभारी के खिलाफ थाने में जुर्म दर्ज कराया गया है। अनियमितता करने वालो पर विभागीय कार्यवाही जारी रहेगी। 

error: Content is protected !!