धरमपुरा आंगनबाड़ी केंद्र से निकला उन्नीस कोबरा प्रजाति के सपोले एवं सांप के बीस अविकसित अंडे मिले, रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाले…

हरिपथ ◆मुंगेली◆ 30 जून जिले अंतर्गत ग्राम धरमपुरा के आंगनबाड़ी केंद्र में 19 नग कोबरा सांप के सपोले मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सांप के बच्चे को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया। ग्रीष्म अवकाश के बाद खुलने एवं आंगनबाड़ी केंद्र बहुत ही जर्जर होंने से यहाँ जहरीले जीव जंतु ने अपना आशियाना बना लिये।

आज ग्राम धरमपुरा के आंगनबाड़ी केंद्र में कोबरा सांप के 19 छोटे बड़े सपोले मिले जिसे विभाग के द्वारा रेस्क्यू कर केंद्र से बाहर निकाला गया। कोबरा के बहुत ही जहरीली और अतिसवेदनशील जीव है । जिस जगह पे छोटे बच्चे पढ़ने जाते हैं, हालांकि कोई बड़ी घटना तो नही हुआ। आंगनबाड़ी के सहायिका जब केंद्र को खोलने पहुँची सांप को देखकर घबरा गई और इसकी जानकारी ग्रामीणों एव उच्चधिकारियों को दिया गया। घटना स्थल पर रेस्क्यू टीम बुलाया गया जहा से 19 नग कोबरा के सपोले के साथ ही 20 नग अविकसित अंडे भी मिली है। आंगनबाड़ी केंद्र बहुत ही जर्जर है? जहा जहरीली साँप बिच्छु जीव जंतु का बसेरा हैं। बरसात के दिनों में ही निकलते हैं,इसमें आगबड़ी कार्यकर्ताओं को बरसात से पहले सावधानी बरतनी चाहिए और जिला प्रशासन की सुराक्षात्मक उपाय करना चाहिए जिससे मासूम इनके चपेट में नही आये। केंद्र के साफ सफाई से लेकर उच्चधिकारियों की आवश्यक निरीक्षण पर भी सवाल खड़ा करता है? क्या आंगनबाड़ी केंद्र एक साल से बंद पड़ी थी ? तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिका के साथ विभागीय अधिकारियों की अव्यस्था देखने को मिल रही है। क्या भवन जर्जर था तो विभाग ने डिस्मेंटल के लिये पत्र जारी क्यों नही गया। ग्रामीणों ने भवन के लिये इस पर जल्द ही आवश्यक पहल की मांग किये है ।
परियोजना की सुपरवाइजर ऊषा कश्यप से सम्पर्क करने पर उन्होंने ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र सन 2000 से संचालित है ,आंगनबाड़ी भवन की ऊपर भाग सही है, नीचे फर्स बस खराब है। भवन के अंदर पानी भरने के कारण यह स्थिति निर्मित हुआ है।बड़ी घटना होने से बच गई है । भवन के मरम्मत के लिए सरपंच को बोल गया है।