मुंगेली/लोरमी

आरक्षक के साथ मारपीट करने वाले चार आरोपियों गिरफ्तार एक आरोपी फरार। जब आरोपियों ने झूठी केस में फंसाने आरक्षक को लेकर पहुँचे एसपी आफिस…

हरिपथ न्यूज ।। लोरमी ।। 18 अप्रेल नगर के थाने में पदस्थ आरक्षक विनोद ओगरे पिता संतोष ओगरे उम्र 32 साल के साथ 16 अप्रैल को घोरबंधा में आयुष रात्रे एवं अन्य आरोपियों द्वारा की गई मारपीट कर बंधक बनाने के मामले में लोरमी पुलिस ने घटना में शामिल 4 आरोपियों को
गिरफ्तार किया है। एक आरोपी फरार बताये जा रहें है।
पुलिस ने रामप्रसाद रात्रे पिता भागवत प्रसाद उम्र 56 साल , प्रेम प्रताप रात्रे पिता रामप्रसाद रात्रे उम्र 29 साल , उपेन्द्र रात्रे पिता रामप्रसाद पात्रे उम्र 34 साल, विकास खाण्डेकर पिता सनत खाण्डेकर उम्र 19 साल निवासी घोरबंधा थाना लोरमी जिला मुंगेली को स्थानीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है । मामले में एक आरोपी आयुष रात्रे की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एस डी ओ पी पुलिस माधुरी धिरही ने बताया कि लोरमी थाने में पदस्थ आरक्षक विनोद ओगरे पिता सन्तोष ओगरे 16 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब पकड़ने ग्राम घोरबंधा रवाना हुए । इस दौरान आरक्षक को गोडखाम्ही तरफ से बाईक से आ रहे, धोरबंधा निवासी आयुश एवं विकास मोटर सायकल से बहुत अधिक मात्रा में अवैध शराब एक बोरी में लेकर आते हुए दिखाई दिए । जिसका पीछा करने पर आयुश और विकास अपने पास रखे शराब की बोरी को पटक पटक कर शराब की शीशी को फोड़ डाले ।

आरक्षक को फंसाने रचा षडयंत्र– 16 अप्रेल की शाम करीब 05:30 बजे आरोपीयो ने आरक्षक को पकड़ कर उसके साथ गाली गलौज करते हुए तुम हमें पकड़ने आए हो बोलते हुए पकड़ कर हाथ मुक्का से मारपीट किए। पीड़ित आरक्षक की मोबाईल फोन को लूट कर रख लिए । साथ ही बंधक बनाकर अपरहरण करके अपने किराना दुकान घर के पास लेकर गए । आरोपी आयुष रात्रे , विकास, प्रेमप्रताप रात्रे , उपेन्द्र रात्रे , राम प्रसाद रात्रे सभी एक राय होकर आरक्षक को बहुत दारू पकड़ते हो बोलते हुए जान से मारने की धमकी देते हुये आज नहीं छोड़ेगे बोलकर बंधक बनाकर हाथ, मुक्का लाठी डण्डा एवं बेल्ट से मारपीट कर धमकाते हुये आरोपियों ने आरक्षक के कपडा फाड कर उसके मुँह में जबरन शराब डालते हुए शराब पिला रहे थे । धमका रहे थे कि तुम्हारी नौकरी खा जाएंगे। पुलिस ने बताया कि आरक्षक को शराब पीकर लड़की केस में फंसाने की धमकी देने लगे।

जब आरोपी पहुँचे मुंगेली एसपी कार्याल— आरक्षक विनोद ओगरे को आरोपी रामप्रसाद, प्रेमपताप तथा उपेन्द्र मारते पीटते हुए 16 अप्रैल को रात 8 बजे के आसपास मोटर सायकिल में बिठाकर मुंगेली में पुलिस ऑफिस लेकर झूठे मामले में फसाने के लिए पकड़ कर ले गए जहाँ आफिस बंद होने से मुंगेली के सिटी कोतवाली थाना लेकर गए। आरक्षक के वायस रिकॉर्ड अपने परिजन को पहले भेजकर मामले में मदद बातें सामने आई है। परिजनों ने मामला नगर के थाने में पहुचाई और फिर पुलिस ने सक्रियता के साथ पूरा जिला के साथ सायबर वाले एक्टिव हुये और आरोपी धरे गये। मारपीट करने से आरक्षक के माथा पीठ सिर दाढी चेहरा गला में चोट लगी है। तथा मोटर सायकल को लुट कर रख लिए थे ।

घटना की रिपोर्ट आरक्षक विनोद ओगरे ने लोरमी थाने में दर्ज कर कराई । लोरमी पुलिस ने पीड़ित आरक्षक की रिपोर्ट पर अपराध क० 129/23 धारा 394,294,323,506 (बी), 332, 186, 353,365, 342, 328,147 भादवि का आपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामले के 04 आरोपीयों को गिरप्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। 01 अन्य आरोपी आयुष रात्रे फरार है। जिसकी लगातार पता साजी की जा रही है ।

error: Content is protected !!