अवैध शराबआबकारीक्राइमन्यूजलोरमी

आबकारी विभाग की दबिश:आरोपी से 6 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त कर किया गिरफ्तार..

हरिपथ:लोरमी– 31 जनवरी ग्राम ढोलगी में आबकारी विभाग ने छापेमार कार्यवाही कर 06 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया गया।जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर साय ने बताया कि आरोपी कृष्ण कुमार यादव के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(1)(क), 34(2) तथा 59(क) के तहत वैधानिक प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में अवैध शराब एवं अपराधिक गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है तथा आगे भी ऐसी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। कार्रवाई में आबकारी वृत्त उप निरीक्षक  अमित शाह एवं आबकारी कांस्टेबल हरिचरन  चरण खूँटे शामिल रहे। 

error: Content is protected !!
Latest