छत्तीसगढ़न्यूजपर्यटनमुंगेलीमेलायोजनालोरमीविकसित भारतविकास कार्यशुभारंभ

लोरमी-शिवघाट मेला स्थल हुआ लाइटों से जगमग…डिप्टी सीएम अरुण साव की सौगात

हरिपथलोरमी-22 फरवरी नगर के शिवघाट  प्रसिद्ध वार्षिक मेला स्थल में शिवरात्रि के पूर्व पहुँच मार्गो में लाइटों से रोशन हुआ।

क्षेत्रीय विधायक एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव के द्वारा स्वीकृत लगभग 92  लाख के लागत से शिवघाट मेला स्थल  एवं अन्य नगर के पहुँच मार्गो में विशेष लाईटिंग की सौगात दिया गया है।

आज मेला स्थल में लाईटिंग का शुभारंभ नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा के हाथों संपन्न हुआ।  

सुजीत वर्मा ने कहा कि नगर एवं क्षेत्र में अरुण साव के नेतृत्व में विकास की गंगा बह रही है।  पहले नगर के मंगलम नहर मार्ग एवं हाईस्कूल में खिलाड़ियों के लिए फ्लड लाईट आज मेला स्थल दूधिया रोशनी से जगमग हुआ है। 

डिप्टी सीएम अरुण की सौगात से नगर के लोगो में हर्ष व्याप्त है। सभी ने पूजा अर्चन एवं बटन दबाकर लाईटिंग शुरुआत किये।

इस अवसर पर  राकेश दुबे, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी,  मंडल अध्यक्ष सुशील यादव, अशोक साहू, पार्षद विश्वास दुबे, सोहन डड़सेना, डॉ अशोक जायसवाल, , महेंद्र खत्री, घनश्याम यादव, पुरुषोत्तम राजपूत,शशांक वैष्णव, छेदु यादव, प्रदीप मिश्रा, धनंजय दुबे, कैलाश श्रीवास, कृष्ण कुमार निषाद, घँशु राजपूत, विकास केशरवानी, शैलेन्द्र सलुजा, कमलेश श्रीवास, अभिषेक पाठक, उमेश धुर्वे, पंकज निर्मलकर, रवि शुक्ला, दुर्गा गोलू रजक, रामु कश्यप, सुरेश श्रीवास, विजय राजपूत,आरती ध्रुव एवं सीएमओ लालजी चंद्राकर सहित अन्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!